37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: पूर्वांचल, मौर्य एक्सप्रेस सहित तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, यूपी जाने वाली इन ट्रेनों की यातायात रहेगी प्रभावित

Bihar Train: गोरखपुर-कुसम्ही रेलखंड पर तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इससे बिहार के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है, खासकर लगन के मौसम में जब ट्रैवल की मांग तेज है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Train: गोरखपुर-सीवान रेलखंड के गोरखपुर और कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन बिछाने का काम शुरू होने से बिहार के हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. 12 अप्रैल से 3 मई के बीच इस रूट पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलेगा, जिसके चलते लगभग 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है और दर्जनों ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. लगन और छुट्टियों के मौसम में की गई इस व्यवस्था से बिहार के कई जिलों के यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है.

पूर्वांचल, मौर्य एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुई रद्द

रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस अवधि में गोरखपुर से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें बिहार से सीधे जुड़ी ट्रेनें जैसे पूर्वांचल एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं.

मई में इन दिनों रद्द रहेंगी ट्रेने

गोरखपुर से कोलकाता को जाने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तथा दो और चार मई को रद्द रहेगी. वहीं कोलकाता से गोरखपुर आने वाली 15047 ट्रेन 14 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तथा एक, तीन और पांच मई को निरस्त रहेगी. रांची-गोरखपुर के बीच चलने वाली 18629 ट्रेन 18, 25 अप्रैल और दो मई को नहीं चलेगी, जबकि गोरखपुर-रांची की 18630 ट्रेन 26, 29 अप्रैल और दो मई को रद्द की गई है.

15027 मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल से पांच मई तक और 15028 मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल से तीन मई तक बंद रहेगी. इसी तरह आसनसोल-गोरखपुर की 13507 ट्रेन 25 अप्रैल और दो मई को, और गोरखपुर-आसनसोल की 13508 ट्रेन 26 अप्रैल और तीन मई को रद्द रहेगी. अमृतसर से पूर्णिया जाने वाली 14618 ट्रेन 19 से 30 अप्रैल तक और एक से तीन मई तक बंद रहेगी, जबकि पूर्णिया से अमृतसर की 14617 ट्रेन 20 से 30 अप्रैल तक और दो व चार मई को नहीं चलेगी.

कमाख्या-आनंद विहार की 15621 ट्रेन 24 अप्रैल और एक मई को रद्द रहेगी, वहीं आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली 15622 ट्रेन 25 अप्रैल और दो मई को बंद रहेगी. सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल को और अमृतसर से सहरसा लौटने वाली 15532 ट्रेन 28 अप्रैल को रद्द की गई है. पाटलिपुत्र-लखनऊ के बीच चलने वाली 15034/15033 ट्रेन 12 अप्रैल से 3 मई तक नहीं चलेगी.

परिवर्तित मार्गों की बात करें तो गोरखपुर-कुसम्ही खंड के कार्य के कारण कई ट्रेनों को छपरा, औंड़िहार, वाराणसी, अयोध्या वाया प्रयागराज होकर चलाया जाएगा. इसमें बिहार से संबंधित कई ट्रेनें शामिल हैं. कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707/15708) 12 अप्रैल से 3 मई तक बदले मार्ग से चलेगी. दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली 02569 ट्रेन और लौटने वाली 02570 ट्रेन भी इसी अवधि में परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. बरौनी से नई दिल्ली और वापसी की ट्रेनें 02563/02564 भी छपरा होकर जाएंगी.

14673/14674 शहीद एक्सप्रेस, 13019/13020 बाघ एक्सप्रेस, 12553/12554 वैशाली एक्सप्रेस, 12565 बिहार संपर्क क्रांति, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, 12522 राप्ती सागर एक्सप्रेस, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस और 15651 लोहित एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी बदले मार्ग से चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़े: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, इस शहर को दिया सिक्स लेन और तीन ROB की मेगा सौगात

रेल प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले IRCTC वेबसाइट या 139 नंबर पर फोन कर अपने ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें. लगन के मौसम और गर्मी की छुट्टियों में हो रही इस अव्यवस्था से बिहार के हजारों यात्री प्रभावित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel