16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: बिहार के इन जगहों की नेचुरल ब्यूटी, मोह लेगी आपका मन, छुट्टियों में जरूर करें यहां का प्लान

Bihar Tourism: भारत में घूमने का शौक रखने वाले ज्यादातर लोग उत्तराखंड, हिमाचल या नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत स्थल ही देखने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजनीति के लिए मशहूर बिहार में भी कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिनकी नेचुरल ब्यूटी देखते ही मन मोह लेती है. छुट्टियों में आप बिहार की इन छुपी हुई जगहों की सैर कर सकते हैं.

Bihar Tourism: जब बात बिहार की होती है तो ज्यादातर लोग इसे केवल राजनीति, भुखमरी या बाढ़ जैसी समस्याओं के लिए याद करते हैं. लेकिन सच यह है कि बिहार बहुत खूबसूरत है, फिर भी इसके बारे में नेगेटिव सोच ज्यादा फैली हुई है.यहां हम आपको बिहार की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जिन्हें बहुत कम लोग एक्सप्लोर करते हैं. इन जगहों की प्राकृतिक सुंदरता देखने वाले को पलभर में दीवाना बना देती है.आप चाहें तो छुट्टियों में इन जगहों की सैर का प्लान बना सकते हैं.

डूंगेश्वरी हिल्स

डूंगेश्वरी हिल्स का नाम महात्मा बुद्ध से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि बोधगया जाने से पहले उन्होंने काफी समय इसी पहाड़ी पर बिताया था. अगर आप बिहार में ट्रैकिंग करना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है. यहां आप प्राकृतिक खूबसूरती और शांति के बीच सुकून भरे पल बिता सकते हैं. हरे-भरे नजारों को देखकर आपका मन यहां से लौटने का नहीं करेगा.

जेठियन वैली

अगर आप बिहार में घूमने के दौरान कोई अनोखी जगह देखना चाहते हैं, तो जेठियन वैली जरूर जाएँ. यह पटना से करीब 125 किलोमीटर दूर स्थित है. इस जगह का भी महात्मा बुद्ध से संबंध है और इसे राज्य की छुपी हुई, कम जानी-पहचानी जगहों में से एक माना जाता है. अगर आप बिहार की प्राकृतिक खूबसूरती और शांत माहौल का अनुभव करना चाहते हैं, तो जेठियन वैली की सैर करना मत भूलिए.

रोहतासगढ़ किला

बिहार के रोहतास जिला में हरियाली से घिरी पहाड़ियाँ देखने को मिलती हैं. यहां स्थित रोहतासगढ़ किला भारत के सबसे ऐतिहासिक किलों में शामिल है. कैमूर की पहाड़ियों पर बना यह किला अपने हरियाली भरे नजारों के लिए मशहूर है. कहा जाता है कि इसे राजा मानसिंह ने बनवाया था. अगर आप रोहतास में हैं, तो कुछ किलोमीटर दूर जाकर इस ऐतिहासिक किले का दीदार जरूर करें.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बिहार के चंपारण में स्थित है,जो अपनी घनी हरियाली और जंगली जीवन के लिए प्रसिद्ध है. यहां बाघ, हाथी, लकड़बग्घा, भालू और कई प्रकार के पक्षी देखे जा सकते हैं. प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव फोटोग्राफरों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं. अगर आप बिहार में एडवेंचर और प्रकृति का अनुभव करना चाहते हैं, तो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जरूर जाएं.

Also Read: CM Nitish Gift: पटना को जाम से मिलेगी राहत, CM नीतीश ने किया छह लेन पुल अप रैंप का लोकार्पण

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel