19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: बिहार में मूविंग फाइव स्टार होटल सेवा शुरू! जानिए किराया, बुकिंग और अंदर की लक्जरी सुविधाएं

Bihar Tourism: बिहार में अब पर्यटन का मतलब सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि चलते-फिरते फाइव स्टार होटल का अनुभव भी हो गया है. नीतीश सरकार ने जो दो लग्जरी कैरावैन सेवा शुरू की है, वह राज्य के टूरिज्म को बिल्कुल नए चेहरे के साथ देशभर में पहचान दिलाने जा रही है.

Bihar Tourism: पर्यटन को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने दो अत्याधुनिक लग्जरी कैरावैन को शामिल किया है. ये कैरावैन चंडीगढ़ से मंगाए गए हैं और आने वाले दिनों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह सेवा शुरू कर दी जाएगी. प्रदेश के पर्यटन विभाग का दावा है कि यह सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि ‘मूविंग फाइव स्टार होटल’ है, जिसमें सफर करने वाले यात्रियों को होटल जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी. किराया 75 रुपये प्रति किमी तय किया गया है और 250 किलोमीटर की अनिवार्य दैनिक यात्रा के हिसाब से यात्रियों को प्रतिदिन करीब 20 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

बिहार का टूरिज्म अब आधुनिक और मोबाइल

पर्यटन विभाग के मैनेजर रत्नेश कुमार के अनुसार, कैरावैन के लिए ऑल इंडिया परमिट लेने पर विशेष जोर दिया गया है. इसका मकसद यह है कि पर्यटक बिहार से बाहर किसी भी राज्य की यात्रा पर भी इसी लग्जरी कैरावैन का उपयोग कर सकें. इस सुविधा के शुरू होने से न सिर्फ बिहार का टूरिज्म हाई-एंड यात्रियों को आकर्षित करेगा बल्कि इससे राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.

विभाग का मानना है कि यह कदम बिहार को उन राज्यों की श्रेणी में शामिल करेगा, जहां रोड-टूरिज्म के लिए लग्जरी कैरावैन एक विशेष पहचान बन चुके हैं. नालंदा, राजगीर, बोधगया, वैश्याली और विक्रमशिला जैसे पर्यटन स्थलों को इस सेवा के जरिए और बेहतर ढंग से जोड़ने की योजना है.

कैरावैन के अंदर होटल जैसी सुविधाएं

दोनों कैरावैन पूरी तरह एयरकंडीशन हैं और इनमें ऑटोमैटिक फोल्डेबल स्टेप्स लगाए गए हैं, ताकि बच्चों और बुजुर्गों को चढ़ने-उतरने में किसी तरह की दिक्कत न हो. अंदर तीन सीटर सोफा, स्लीपर बर्थ, 360 डिग्री घूमने वाली सीटें और एयरक्राफ्ट जैसे ओवरहेड केबिन्स दिए गए हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर बर्थ पर अलग टीवी लगाया गया है, साथ ही मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी मौजूद है. लंबे सफर में भी यात्रियों को थकान महसूस न हो, इसके लिए सीटों को कई पोजिशन में बदला जा सकता है.

किचन, फ्रिज, माइक्रोवेव—सब कुछ एक साथ

कैरावैन में एक पूरा मॉडर्न किचन सेटअप मौजूद है, जिसमें इंडक्शन, माइक्रोवेव, फ्रिज और वाटर कूलर लगे हैं. इसका मतलब है कि यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने की चिंता से पूरी तरह राहत मिलेगी. चाहे वे खुद खाना बनाना चाहें या गर्म ताजा भोजन का आनंद लेना चाहें, दोनों विकल्प उपलब्ध हैं.

24×7 वाई-फाई और सुरक्षा व्यवस्था

आज की यात्रा में इंटरनेट एक जरूरी सुविधा बन चुका है. कैरावैन में लगातार 24×7 वाई-फाई उपलब्ध होगा, जिससे युवा, कंटेंट क्रिएटर्स और वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग भी बिना किसी समस्या के सफर कर सकेंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो यात्रा को और सुरक्षित बनाते हैं.

बिहार टूरिज्म के लिए बड़ा बदलाव

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि बिहार को सिर्फ धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन का केंद्र नहीं, बल्कि लग्जरी और एडवेंचर टूरिज्म का नया हब बनाया जाए. इस सेवा से युवा यात्री, परिवार, विदेशी पर्यटक और हाई-एंड टूरिस्ट अपनी सुविधानुसार बिहार की यात्रा कर सकेंगे. पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि इससे न सिर्फ यात्राओं में बढ़ोतरी होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी पैदा होंगे.

Also Read: Sanchar Saathi: संचार साथी ऐप बना मोबाइल चोरों का काल, 6,131 चोरी के फोन हुए ट्रेस

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel