मुख्य बिंदू
Bihar Tourism: इंद्रपुरी. इंद्रपुरी बराज के पास डेहरी हाट निर्माण के लिए चिह्नित 10 एकड़ जमीन का सीमांकन कर लाल-पीला झंडा लगा दिया गया है. बराज एरिया में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार की ओर से रोहतास जिला अंतर्गत इंद्रपुरी बराज जलाशय के समीप डेहरी हाट निर्माण से संबंधित बैनर भी लगाया गया है. बैनर में प्रस्तावित हाट में डेहरी हाट गेस्ट हाउस, पर्यावरण अनुकूल कुटिया, पर्यटक दुकान, जियोडेसिक गुंबद स्वीट रूम और पर्यटक जनसुविधा केंद्र जैसी सुविधाओं को दर्शाया गया है. फिलहाल हाट निर्माण के लिए चिह्नित जमीन पर सरसों और आलू की फसल लगी हुई है.
खास बातें
- गेस्ट हाउस, पर्यावरण अनुकूल कुटिया, पर्यटक दुकान बनाने की योजना
- जियोडेसिक गुंबद, स्वीट रूम और पर्यटक जनसुविधा केंद्र है बनना
- प्रस्तावित हाट में पार्किंग, कई स्टॉल और रेस्टोरेंट की व्यवस्था रहेगी
- इंद्रपुरी बराज घूमने आने वाले पर्यटक आनंद ले सकें आनंद
- हाट निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी पूरी
10 एकड़ जमीन हाट बाजार के लिए आवंटित
इस संबंध में डेहरी के राजस्व पदाधिकारी तौकीर अहमद ने बताया कि इंद्रपुरी बराज के पास 10 एकड़ जमीन हाट बाजार के लिए दी गयी है. मिथिला हाट की तर्ज पर यहां भी हाट बाजार का निर्माण प्रस्तावित है. इसका प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है. जमीन सिंचाई विभाग की है और उनसे एनओसी प्राप्त कर हाट बाजार का निर्माण किया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित हाट में पार्किंग, कई स्टॉल और रेस्टोरेंट की व्यवस्था रहेगी, ताकि इंद्रपुरी बराज घूमने आने वाले पर्यटक इसका आनंद ले सकें. हाट निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 10 एकड़ जमीन का सीमांकन कर झंडा लगा दिया गया है.
पर्यटक हाट निर्माण का प्रस्ताव
जल संसाधन विभाग डेहरी के मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि मिथिला हाट की तर्ज पर इंद्रपुरी बराज के पास पर्यटक हाट निर्माण का प्रस्ताव है. पूर्व में विभागीय भूमि की आवश्यकता को देखते हुए अनापत्ति प्रस्ताव वापस लिया गया था. वर्तमान में जिलाधिकारी द्वारा कुल 56 एकड़ सरकारी भूमि की उपलब्धता सूची उपलब्ध करायी गयी है, जो विभिन्न संरचनाओं के लिए उपयोगी है. इसी क्रम में सिंचाई विभाग द्वारा पर्यटक हाट निर्माण के लिए इंद्रपुरी बराज के समीप 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की अनापत्ति निर्गत की जा चुकी है.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

