34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: शिक्षकों को नौकरी देकर घर बैठे वेतन दिलवाते रहे साहेब! शिक्षा मंत्री भी कमीशन का खेल जानकर रह गए दंग

बिहार के खगड़िया जिले में शिक्षकों को मनमाने तरीके से प्रतिनियोजन के खेल में खगड़िया डीइओ की मुश्किलें बढ़ गयी है. कई ऐसे शिक्षकों का खुलासा हुआ है जो घर बैठे ही आजतक वेतन उठाते रहे. अब शिक्षा मंत्री की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

विनय,खगड़िया

शिक्षकों के प्रतिनियोजन के खेल में बड़े पैमाने पर धांधली में खगड़िया के जिला शिक्षा पदाधिकारी बुरी तरह घिर गये हैं. बीइओ ने डीइओ द्वारा मनमाने ढंग से कई शिक्षकों के प्रतिनियोजन के खेल व बिना स्कूल आये महीनों तक वेतन भुगतान सहित कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए पूरी रिपोर्ट आरडीडीई समेत उच्चाधिकारियों को भेज दी है. बीइओ की रिपोर्ट में खगड़िया डीइओ पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

गुजरात में रहकर बिहार से सैलरी उठाती रही शिक्षिका

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, मुंगेर को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि डीइओ द्वारा दर्जनों शिक्षकों का मनमाने ढंग से प्रतिनियोजन कर घर में बैठा कर हर महीने वेतन भुगतान किया जा रहा है. गुजरात में रह रही प्रतिनियोजित शिक्षिका सीमा कुमारी समेत कई शिक्षकों की लिस्ट सौंपते हुए बीइओ ने साफतौर पर कहा है कि महीनों तक बिना स्कूल का मुंह देखे वेतन भुगतान हो रहा था. यह खेल बरसों से चल रहा था.

Also Read: बिहार की शिक्षिका गुजरात में रहकर लगवाती रहीं हाजिरी, कॉल रिकॉर्डिंग से हेडमास्टर की मिलीभगत का हुआ खुलासा
कमीशन के तौर पर अवैध वसूली की चर्चा

बताया जाता है कि जिले में करीब 400 शिक्षकों को प्रतिनियोजन किया गया था. जिसमें से कई शिक्षकों को बिना स्कूल आये ही वेतन भुगतान किया जा रहा था. चोरी पकड़ी ना जाये, इसके लिए मोटी रकम कमीशन के तौर पर अवैध वसूली की चर्चा जोरों पर है. सूत्रों की मानें तो प्रतिनियोजन व स्कूल से गायब रहने के एवज में हर महीने 10 से 15 लाख रुपये कमीशन वसूली के कारण इतने दिनों तक मामला दबा हुआ था.

बीइओ ने रिपोर्ट में डीइओ पर लगाए आरोप

बीइओ ने रिपोर्ट में साफतौर पर कहा गया है कि डीइओ ने 6 फरवरी 2023 को सभी शिक्षकों के प्रतिनियोजन को निरस्त करने का आदेश 10 दिन बैकडेट से निकाला गया है. बता दें कि प्राथमिक विद्यालय विद्याधार में प्रतिनियोजित शिक्षिका सीमा कुमारी के गुजरात में रह कर यहां उपस्थिति दिखा कर महीने से वेतन भुगतान किये जाने के खुलासे बाद अब रोज नये नये राज सामने आ रहे हैं.

शिक्षा मंत्री भी हरकतों से परेशान, बोले..

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर ने कहा कि हम तो तीन चार अधिकारियों को सस्पेंड व कुछ को बर्खास्त भी किये हैं लेकिन स्थिति नहीं सुधर रही है. खगड़िया में डीइओ द्वारा शिक्षकों के प्रतिनियोजन में की जा रही धांधली समेत गुजरात समेत दूसरे राज्यों में रह रही प्रतिनियोजित शिक्षकों को बिना स्कूल आये महीनों तक वेतन भुगतान सहित अन्य खुलासे से जुड़े सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही पटना से उच्चस्तरीय टीम भेजकर खगड़िया में शिक्षा विभाग में व्याप्त कुव्यवस्था व डीइओ की मिल रही शिकायतों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें