25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, सरकार पर साधा निशाना

Bihar News: पटना के नौबतपुर में सरेआम फायरिंग में चाचा-भतीजे घायल हुए, जिसमें ललन यादव की मौत हो गई. RJD नेता तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर…

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अपराधियों ने सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी. होलिका दहन की तैयारी के दौरान हुई इस गोलीबारी में चाचा-भतीजे को गोली लगी. गोलीबारी में 45 वर्षीय ललन यादव की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा घायल हो गया. इस घटना के बाद, शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने घायल से मुलाकात की और इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.

पटना AIIMS पहुंचे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नौबतपुर हत्याकांड में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए वे AIIMS पटना पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी. तेजस्वी ने आगे लिखा कि सत्ता के संरक्षण में हुए इस अपराध के दोषियों को सजा दिलाने की उम्मीद अब बेकार हो गई है, क्योंकि बिहार पुलिस के अपराध मामलों में दोष सिद्धि दर सबसे कम है.

तेजस्वी ने बिहार सरकार पर लगाया आरोप

तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि तस्कर, शराब माफिया और अपराधी वरीय अधिकारियों के बिजनेस पार्टनर बने हुए हैं. DK टैक्स के कारण राज्य में काबिल अधिकारियों की बजाय भ्रष्ट और नकारा अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. NDA के सहयोगी दलों ने अपराधियों के “रामराज्य” में तांडव पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है, क्योंकि उनके लिए कोठी-बंगला और सुरक्षा ही राजनीति का मुख्य उद्देश्य बन चुका है.

“बिहार की स्थिति भगवान भरोसे”

इससे पहले मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को कानून-व्यवस्था को लेकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से एनडीए सरकार में बिहार में सत्ता, अपराधी और पुलिस का गठजोड़ हावी हो गया है, और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय सरकार केवल उनकी मदद करती है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की स्थिति भगवान भरोसे हो गई है.

ALSO READ: RJD नेता तेजप्रताप यादव का कटा चालान, वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी हटाए गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel