22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सुधा और अमूल ने घटाए दूध के दाम, जीएसटी बदलाव का फायदा

Bihar News: बिहार के लोगों के रसोई खर्च पर बोझ कुछ हल्का होगा. सुधा और अमूल ने अपने दूध उत्पादों के दाम घटा दिए हैं, दरअसल, जीएसटी सुधार का सीधा असर उपभोक्ताओं तक पहुंचा है.

Bihar News: शनिवार को कॉम्फेड ने घोषणा की कि जीएसटी दरों में कमी आने के बाद सुधा ने दूध, दही, पनीर, घी और बटर जैसे उत्पादों की कीमतें घटा दी हैं. एक से दस रुपये तक की कमी का फायदा अब उपभोक्ताओं को मिलेगा.

इसी कड़ी में अमूल ने भी अपने सात सौ प्रॉडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. 22 सितंबर 2025 से नई दरें लागू होंगी.

सुधा ने दी उपभोक्ताओं को राहत

बिहार की मशहूर डेयरी ब्रांड सुधा ने दूध उत्पादों के दाम कम करने का बड़ा फैसला लिया है. सुधा टेबल बटर का 50 ग्राम पैक अब 32 की जगह 31 रुपये में, 100 ग्राम पैक 56 की जगह 55 रुपये में और 500 ग्राम पैक 275 की जगह 270 रुपये में मिलेगा. पनीर के दामों में भी कटौती की गई है. 100 ग्राम पनीर 46 रुपये में, 200 ग्राम पनीर 85 रुपये में और 500 ग्राम पनीर 205 रुपये में उपलब्ध होगा. दूध की कीमतों में भी कमी की गई है. टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क (1000 एमएल) 74 रुपये से घटकर 73 रुपये और डीटीएम मिल्क (1000 एमएल) 70 रुपये से घटकर 68 रुपये हो गया है.

दूध और पनीर के अलावा सुधा के घी और मक्खन के दाम भी कम हुए हैं. सुधा का स्पेशल पाउच घी (500 एमएल) अब 320 की जगह 315 रुपये में मिलेगा, जबकि टेट्रा पैक घी (500 एमएल) 330 की जगह 325 रुपये में उपलब्ध होगा. एक किलो वाले स्पेशल टिन पैक घी की कीमत 650 रुपये से घटकर 640 रुपये कर दी गई है. यह कमी त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाली है.

अमूल ने भी घटाए सात सौ प्रॉडक्ट्स के दाम

केवल सुधा ही नहीं, बल्कि अमूल ने भी अपने सात सौ उत्पादों के दाम घटा दिए हैं. अमूल मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम और फ्रोजन स्नैक्स अब पहले से सस्ते मिलेंगे. कंपनी ने स्पष्ट किया कि जीएसटी दरों में हुई कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. अमूल के नए दाम 22 सितंबर से लागू होंगे. इससे देशभर के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

जीएसटी सुधार का असर

जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स संरचना में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले जहां चार स्लैब लागू थे—5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत—अब उन्हें घटाकर दो स्लैब कर दिया गया है. अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत दरें लागू होंगी. इस फैसले के बाद कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतें घटाने का निर्णय लिया. सुधा और अमूल जैसे बड़े ब्रांड्स ने तेजी से उपभोक्ताओं तक इसका लाभ पहुंचाने की पहल की है.

यह कीमतों में कमी ठीक त्योहारों के मौसम से पहले आई है. नवरात्र, दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे पर्वों में दूध, पनीर, घी और मक्खन की खपत बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में सुधा और अमूल के इस कदम से उपभोक्ताओं की जेब पर दबाव कम होगा.

जीएसटी सुधार का असर अब सीधा उपभोक्ताओं की थाली तक पहुंच गया है। सुधा और अमूल की ओर से दाम घटाए जाने के बाद बिहार और देशभर में लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. त्योहारों के समय पर आई यह खुशखबरी आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी. यह बदलाव दर्शाता है कि सही नीतिगत फैसले सीधे जनता के जीवन स्तर पर असर डालते हैं.

Also Read: Patna News: गांधी मैदान में 80 फीट ऊंचा रावण, हेलिकॉप्टर से उतरेंगे भगवान राम

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel