26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फिर बढ़ने लगा अपहरण का कारोबार, 10 लाख रंगदारी नहीं दी तो बेटी को उठा ले गए बदमाश

Bihar News: बिहार से एक बार फिर अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दस लाख रूपए रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने पीड़ित की बेटी का अपहरण कर लिया. पीड़ित माता-पिता ने थाने में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है.

Bihar News: बिहार से एक बार फिर अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दस लाख रूपए रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने पीड़ित की बेटी का अपहरण कर लिया. पीड़ित माता-पिता ने थाने में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में छह लोगों के खिलाफ पीड़ित माता-पिता ने एफआरआर दर्ज कराया है. साथ ही कहा है कि बेटी के साथ मनचले छेड़खानी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया है कि सभी बिजली रीडिंग का काम करते हैं. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि 26 अप्रैल को आरोपितों ने बेटी को घर से अगवा किया है. अब 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है. साथ ही नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही है. इससे पूरा परिवार दशहत में है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित पिता के आवेदन के बाद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें तीन लोगों को नामजद बनाया गया है. साथ ही तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. गायब लड़की को खोजने के लिए परिजन भी अपने स्तर से जुटे हुए है. पीड़ित परिजन ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि आरोपी सुमन गुप्ता और आकाश गुप्ता लड़की के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देते थे.

Also Read: बिहार: युवराज सिंह खोलेंगे विश्व स्तरीय क्रिकेट एकेडमी, युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें कैसे होगा एडमिशन
आरोपियों के लोकेशन की हो रही जांच

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रंगदारी नहीं देने पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है. सदर थाने के थानेदार ने बताया है कि मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के लोकेशन की जांच की जा रही है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें