21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon: बिहार में 14 तक एक्टिव रहेगा मानसून, 12 और 13 अगस्त को अधिक होगी बारिश, जानें कब से कमजोर पड़ेगा

Bihar Monsoon: मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि खाड़ी से आ रही नमी और स्थानीय कारकों के कारण बारिश की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में इसी तरह का मौसम रहेगा, जहां दिन में धूप के बाद दोपहर या शाम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि 12 और 13 को अधिक बारिश होने की संभावना है.

Bihar Monsoon: बिहार में मानसून सक्रिय है, जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 14 अगस्त तक बनी रहेगी, जिसके बाद बारिश की संभावना कम हो जाएगी. रविवार को भी दिनभर धूप के बाद दोपहर में अचानक आसमान में काले बादल छा गए और मुजफ्फरपुर सहित आसपास के इलाकों में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई.

बीते 24 घंटे में 4.2 एमएम बारिश

पिछले 24 घंटों में 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इस बारिश से तापमान में भी हल्की गिरावट आयी है. रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.0 डिग्री कम था. हवा की गति 13.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इसकी दिशा पछुआ रही.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किसानों के लिए राहत की बारिश

यह बारिश किसानों के लिए भी राहत लेकर आयी है. खासकर धान की रोपाई कर चुके किसानों को इस बारिश से काफी फायदा हुआ है. हालांकि, निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या भी देखी जा रही है, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है.

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहें और बिजली कड़कने के समय खुले स्थान पर जाने से बचें. कुल मिलाकर, उत्तर बिहार में फिलहाल मौसम सुहाना बना हुआ है और 14 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: सड़क, रेल और हवाई रूट से जुड़ेगा पुनौरा धाम, पटना से बिना बाधा के यात्रा का रोडमैप तैयार

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel