ePaper

Bihar: युवाओं को कैपिटल मार्केट और ट्रेडिंग का पाठ पढ़ाएगा NSE, सरकार के साथ हुआ MoU 

11 Dec, 2025 11:22 am
विज्ञापन
Bihar Government Signed MoU with NSE

AI Generated Feature Image

Bihar News: बिहार सरकार और NSE के बीच हुए एमओयू से राज्य के युवाओं को फाइनेंस और मार्केट से जुड़े आधुनिक कौशलों की ट्रेनिंग मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे आर्थिक विकास और युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने की बड़ी पहल बताया है. इससे स्किल डेवलपमेंट मजबूत होगा.

विज्ञापन

Bihar Education News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को आधुनिक करियर अवसरों से जोड़ने और राज्य में कौशल विकास को नई ऊंचाई देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बिहार सरकार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ. इस एमओयू का उद्देश्य राज्य के युवाओं को फाइनेंस, कैपिटल मार्केट, ट्रेडिंग, रिस्क मैनेजमेंट और अन्य आधुनिक वित्तीय कौशलों की ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है, ताकि वे बदलती ग्लोबल इकॉनमी में आगे बढ़ सकें.

मार्केट-फोकस्ड स्किल्स की जरूरत 

सरकार का मानना है कि नई पीढ़ी को केवल पारंपरिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि मार्केट-फोकस्ड स्किल्स की भी आवश्यकता है. इस पहल के तहत एनएसई की विशेषज्ञ टीम राज्य में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेगी, जिसमें युवाओं को वर्कशॉप, सर्टिफिकेशन कोर्स और प्रैक्टिकल मार्केट एक्सपोजर प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उद्योग विशेषज्ञों और वित्तीय क्षेत्र के प्रशिक्षकों को जोड़ा जाएगा.

CM नीतीश कुमार ने क्या कहा ? 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का युवा प्रतिभाशाली है और सही मार्गदर्शन मिलने पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकता है. यह MoU राज्य के आर्थिक विकास में भी बड़ी भूमिका निभाएगा क्योंकि वित्तीय साक्षरता बढ़ने से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अधिक अवसर मिलेंगे.

Also read: अब मिलेगी हाई-क्वालिटी बिजली, 46 ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स पर MD का कड़ा निर्देश

Bihar: युवाओं का होगा स्किल डेवलपमेंट

सरकार को उम्मीद है कि इस साझेदारी से स्किल डेवलपमेंट की प्रक्रिया और प्रभावी होगी और हजारों युवा आधुनिक रोजगार बाजार में आत्मविश्वास के साथ कदम रख सकेंगे. यह पहल बिहार को ज्ञान और कौशल के क्षेत्र में नई दिशा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें