7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AK 47 कांड: अनंत सिंह केस में तत्कालीन ASP लिपि सिंह की गवाही, जिरह में कई अहम खुलासे, कल फिर सुनवाई

एके 47 बरामदगी मामले में बुधवार को बाढ़ के तत्कालीन एएसपी (ASP) तथा मामले की अनुसंधानकर्ता लिपि सिंह (IPS Lipi Singh) से एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में जिरह समाप्त हो गयी. जिरह के समय अदालत में मोकामा विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) और सुनील राम उपस्थित थे.

एके 47 बरामदगी मामले में बुधवार को बाढ़ के तत्कालीन एएसपी तथा मामले की अनुसंधानकर्ता लिपि सिंह (IPS Lipi Singh) से एमपी-एमएलए कोर्ट में जिरह समाप्त हो गयी. जिरह के समय अदालत में मोकामा विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) और सुनील राम उपस्थित थे. जिरह दो दिनों तक चली. जिरह में कई अहम खुलासा हुआ.

अदालत ने मामले में अगली गवाही के लिए आठ जनवरी 2021 की तिथि निश्चित की है. अनंत सिंह को जेल से लाकर पेश किया गया था. जबकि सुनील राम जमानत पर है. गुप्त सूचना के आधार पर वर्ष 2019 में बाढ़ थाना क्षेत्र के नदवां गांव में अनंत सिंह के पैतृक गांव में पुलिस ने छापा मारा था. छापेमारी के क्रम में एक-47 राइफल हैंड ग्रेनेड और अनेक जिंदा कारतूस बरामद किये जाने का दावा किया था. इससे पहले बीते सोमवार को भी लिपि सिंह ने गवाही दी थी.

पांचवी बार विधायक बने अनंत सिंह

बिहार के बाहुबली राजनेता अनंत सिंह जेल में बंद होने के बाद भी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत गए. राजद के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह ने जदयू उम्मीदवार राजीव लोचन को 35 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. लगातार पांचवी बार विधायक बने अनंत सिंह के ऊपर 38 केस दर्ज हैं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें