15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरते दम तक रहेंगे PM मोदी के साथ, नहीं छोड़ेंगे NDA का हाथ, बिहार के पूर्व सीएम ने क्यों कही ये बात?

Bihar: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह मरते दम तक पीएम मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे. यह सब राजद की तरफ से फैलाया हुआ झूठ है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने मोदी सरकार से अलग होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया. बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके खिलाफ किसी तरह की साजिश नहीं हो रही है और न ही वह एनडीए से अलग होने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह मरते दम तक पीएम मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे. यह सब राजद की तरफ से फैलाया हुआ झूठ है. अगर मेरे खिलाफ कोई साजिश करेगा भी तो हम उसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार हैं.

हमें नरेंद्र मोदी जी पर पूरा भरोसा: जीतनराम मांझी

मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हम पर जो भरोसा जताया है, वो बहुत बड़ी बात है.  जब एक व्यक्ति जो पहली बार चुनाव जीत कर आता है, उसे एमएसएमई जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा जाता है, तो ये एक बड़ी जिम्मेदारी है. हमें नरेंद्र मोदी जी पर पूरा भरोसा है, और हम उनके साथ हैं.”

बिहार में हम अपनी ताकत दिखाएंगे

बिहार के पूर्व सीएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों जिक्र करते हुए कहा, “बिहार में हम अपनी ताकत दिखाएंगे ऐसा मैंने मीडिया से ऐसा कुछ नहीं कहा. मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि आप ही हमारी ताकत हैं.  झारखंड में हमारी ताकत का सही इस्तेमाल नहीं हुआ, अगर हमारी मदद ली जाती तो एनडीए को ज्यादा सीटें मिल सकती थीं. दिल्ली में भी मैंने इस बारे में बात की थी. लेकिन वहां भी हमारी मदद नहीं ली गई. अगर हमें एक सीट मिलती तो हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता और हम ज्यादा मेहनत करते. हमारी मदद से एनडीए को फायदा होता. लेकिन, हमारी बात नहीं मानी गई. 

अफसोस है कि झारखंड में एनडीए हार गई

वहीं, उनसे जब पूछा गया कि क्या आप झारखंड में एनडीए की हार से दुखी हैं, तो उन्होंने कहा कि हम दुखी नहीं हैं, लेकिन हमें अफसोस है कि झारखंड में एनडीए हार गई. अगर हम और मेहनत करते तो शायद यह स्थिति नहीं आती. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि एनडीए की सरकार बने और अगर मुझे मदद की जरूरत पड़ी तो मैं हमेशा सहयोग देने के लिए तैयार हूं. 

Untitled Design 51
मरते दम तक रहेंगे pm मोदी के साथ, नहीं छोड़ेंगे nda का हाथ, बिहार के पूर्व सीएम ने क्यों कही ये बात? 3

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी NDA सरकार   

उन्होंने बिहार चुनाव के बारे में भी साफ किया कि कोई नया विकल्प नहीं होगा. हम सब मिलकर तय कर चुके हैं कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार जी के पास रहेगा, क्योंकि उनका काम बहुत सराहनीय है. हम भी 44 साल से उनके साथ काम कर रहे हैं और उनका नेतृत्व ही बिहार के लिए सबसे अच्छा है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में बनेगा स्टेडियम, CM नीतीश ने दिया आदेश, जमीन की जांच के लिए पहुंचे DM


Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel