Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अब तमाम पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हैं. कांग्रेस को महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का इंतजार है. एक ओर जहां राजद चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक तेजस्वी यादव ने बुलाई है, वहीं दिल्ली में भी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज हो रही है. इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस की 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी
बिहार कांग्रेस के लिए 2025 का आम चुनाव बेहद अहम होने वाला है. कांग्रेस के लिए यह चुनाव केवल सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि उसके भविष्य की बुनियाद गढ़ने का मौका भी है. कांग्रेस बिहार में 75 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस से भी 75 सीटों की सूची भेजी गयी है. कांग्रेस आज उन तमाम सीटों पर विचार करेगी. वैसे राजद की ओर से कांग्रेस को 50 से 55 सीटों का प्रस्ताव देने की बात आ रही है, लेकिन कांग्रेस मोलभाव के मामले में इस बार थोड़ा सतर्क है. माना जा रहा है कि 75 सीटों पर कांग्रेस में विचार एक तरह से राजद पर दबाव की राजनीति बनाने का प्रयास है.
गठबंधन में राहुल गांधी के लिए अग्नि परीक्षा
पिछले तीन दशकों से हाशिये पर रही कांग्रेस के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है. यह उसके भविष्य का आधार तय करेगा. राहुल गांधी लगातार बिहार में अपनी प्रासंगिकता साबित करने का प्रयास कर रहे हैं. बिहार की राजनीति में लालू यादव के आने के बाद कांग्रेस अपने कोर वोटर पिछड़ों और मुसलमानों से दूर हुई है. भाजपा-नीतीश गठबंधन के उभार ने भी कांग्रेस की जमीन और संकुचित कर दी. उसने कई चुनाव गठबंधन के सहारे लड़े, लेकिन उसका वोट बैंक बिखरता ही गया. अब देखना होगा कि गांधी परिवार का करिश्मा इस बार वोट में बदल पाता है या नहीं.

