Bihar Election 2025: पटना में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर शहर की जीवन रेखा थम जाएगी. दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक का मार्ग दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगा. इस दौरान अग्निशमन, एंबुलेंस, मरीजों, शव वाहन, न्यायिक और चुनावी कार्य से जुड़े वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री पटनासिटी स्थित गुरुद्वारा भी जाएंगे, जिसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.
पांच घंटे थमेगा पटना, रोड शो शाम पांच बजे से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रविवार शाम 5 बजे से शुरू होगा. यह यात्रा पटना के दिल कहे जाने वाले दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक जाएगी. पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और सड़कों को आमजनों के लिए दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक बंद कर दिया गया है.
इस दौरान पीएम का काफिला गांधी मैदान के बाद पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा, जहां वे मत्था टेकेंगे और गुरुद्वारा परिसर का भ्रमण करेंगे.
निर्धारित समय से पहले निबटा लें अपना काम
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जिनका दिनकर गोलंबर, बारी पथ, बाकरगंज, नाला रोड या गांधी मैदान के आसपास काम है, वे इसे दोपहर 12 बजे तक निबटा लें. सड़कें दोपहर बाद से ही बंद कर दी जाएंगी ताकि सुरक्षा में बाधा न आए.
हालांकि, अग्निशमन, एंबुलेंस, मरीजों के वाहन, शव वाहन, न्यायिक और चुनाव कार्य से जुड़े वाहन तथा पासधारक वाहनों को ही विशेष अनुमति दी गई है. बाकी सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
कारकेड रिहर्सल से ही जाम में फंसा शहर
शनिवार को प्रधानमंत्री के रोड शो की कारकेड रिहर्सल के दौरान ही शहर में जाम की स्थिति बन गई थी. नेहरू पथ, लिंक रोड और बाकरगंज इलाकों में वाहनों को रोका गया, जिससे ट्रैफिक कई घंटों तक रुका रहा. रविवार को सुरक्षा और रूट डायवर्जन के कारण इसी तरह की भीड़ की आशंका है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रोड शो के दौरान अनावश्यक रूप से सड़क पर न निकलें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.
सुरक्षा के अभेद घेरे में पटना
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पटना को सुरक्षा के अभेद घेरे में तब्दील कर दिया गया है. लगभग 5000 पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही एसपीजी और अर्द्धसैनिक बल के जवान भी हर मोर्चे पर मौजूद रहेंगे.
सुरक्षा की समीक्षा के लिए शनिवार को आईजी जीतेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और सिटी एसपी मध्य दीक्षा की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा और रूट मैनेजमेंट पर विस्तार से चर्चा की गई.
दिनकर गोलंबर, बारी पथ, बाकरगंज और गांधी मैदान क्षेत्र के भवनों की छतों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके.
सीसीटीवी से निगरानी, हर गतिविधि पर पैनी नजर
रोड शो के पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से सुरक्षा बल हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे. कंट्रोल रूम से लगातार फुटेज मॉनिटर की जाएगी. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
शहर में कई जगह पुलिस बैरिकेडिंग और चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं. यात्रियों की तलाशी, गाड़ियों की जांच और भीड़ नियंत्रण के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
रोड शो में शामिल लोगों और आम दर्शकों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान परिसर, पटना साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज परिसर, मोइनुल हक स्टेडियम और कांग्रेस शाखा मैदान में की जाएगी.
इन स्थानों से रोड शो स्थल तक पैदल मार्ग बनाए गए हैं ताकि लोगों को परेशानी न हो.
रोड शो के बाद गुरुद्वारा का दौरा
रोड शो के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी गांधी मैदान से आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ के रास्ते पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जाएंगे. गुरुद्वारा में वे मत्था टेकेंगे और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे शाम तक अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे.
Also Read: Bihar Election 2025:PM MODI रोड शो के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद,हर गली-चौराहे पर नजर

