16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: स्टार प्रचारक नहीं, खुद प्रत्याशी बने कला जगत के ये दिग्गज; रितेश-खेसारी ने चुनावी गीत से खोला रण

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीति और ग्लैमर का नया संगम दिख रहा है. भोजपुरी सिनेमा के बड़े नाम रितेश रंजन पांडेय (जन सुराज) और खेसारी लाल यादव (RJD) सीधे चुनावी मैदान में उतर गए हैं और धमाकेदार चुनावी गीत भी लॉन्च किए हैं. वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को BJP ने टिकट दिया है. सोशल मीडिया पर पवन सिंह और खेसारी लाल के फैंस का मीम्स वॉर जारी है. जानिए इन कला के सितारों का चुनाव में क्या है एजेंडा और कैसे इनके गाने तय कर रहे हैं चुनावी माहौल. पूरी खबर पढ़ें.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव इस बार खास है. राजनीति और ग्लैमर का मेल खूब दिख रहा है. कला जगत के बड़े नाम सीधे चुनावी मैदान में उतर गए हैं. नतीजतन, चुनावी सभाओं में भाषण के साथ-साथ कलाकारों के मशहूर गानों, डांस स्टेप्स और डायलॉग्स की गूंज भी सुनाई दे रही है. संगीत की दुनिया में हलचल मचाने वाले फिल्म स्टार रितेश रंजन पांडेय ने राजनीतिक पारी शुरू की है. वह जन सुराज पार्टी से करगहर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

रितेश ने प्रभात खबर से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी बेरोजगारी और पलायन की समस्या दूर करेगी. रितेश ने चुनावी गीत भी रिलीज किया है, जिसके बोल ‘आवे वाला जनसुराज बडुवे.., व नया बिहार चाहते हैं..’ हैं. यह खूब पॉपुलर हो रहा है. इसे उनके यूट्यूब चैनल पर 10 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया देख रही बिहार की आस्था का महापर्व! ये युवा क्रिएटर्स कौन हैं, जिनकी रील्स देख लोग हो रहे भावुक?

उधर, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी भोजपुरी कलाकार को टिकट दिया है. खेसारी लाल यादव सारण जिले की छपरा सीट से प्रत्याशी हैं. खेसारी लाल ने भी चुनावी गीत रिलीज किया है. एक सप्ताह पहले उनके चैनल पर ‘जीतादी छठी माई..’ बोल से गाना आया है. इस पर 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई अन्य गायकों ने भी खेसारी के समर्थन में गाने बनाए हैं, जैसे ‘बबुआ खेसरीया आईल बा..’, ‘छपरा से खेलारी भईया के जितईहा’ और ‘बबुआ खेसारी अइले हो’.

ये भी पढ़ें: आशा के किरदार में डायन प्रथा से लड़ीं Indu Prasad, बोलीं- रियल कब्रिस्तान में शूट करना डरावना था..

लोकगायिका मैथिली ठाकुर की भाजपा से शुरुआत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मैथिली लोकगीतों की स्टार मैथिली ठाकुर को उतारा है. उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से टिकट मिला है. मैथिली को भक्ति लोक गीतों से विशेष ख्याति मिली है. भाजपा को भरोसा है कि मिथिला की यह पहचान वोटों में बदल जाएगी. मैथिली की कला की राजनीति में कोई आलोचना नहीं हो रही है. उन्होंने अभी कोई औपचारिक चुनावी गीत रिलीज नहीं किया है. लेकिन, चुनावी सभाओं में वह लोकगीत गुनगुनाती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: पटना के लोग जिंदादिल, मेजबानी व ऊर्जा बेजोड़, Actor Arshad बोले- लिट्टी चोखा का फैन बन गया हूं..

पवन सिंह के चुनावी गीत की गूंज

भोजपुरी स्टार पवन सिंह भले ही इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनके गीत की धूम है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उस समय का उनका गीत ‘आशीर्वाद मांगे पवनवां..’ आज भी चल रहा है. कई दलों के प्रत्याशी अपने चुनावी वीडियो और रील्स में इस गाने का इस्तेमाल कर रहे हैं. पवन सिंह इस साल चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक के रूप में दिखेंगे. उनके साथ में भोजपुरी लोकगायक से सांसद बने मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और रवि किशन भी चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे. बीजेपी के लिए निरहुआ ने भी ‘रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार..’ गीत रिलीज किया है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी में जातिगत भेद गलत, बिहार को पीछे ले जा रहे हैं! Kalpana Patowary का तीखा सवाल, Bhikhari Thakur के कार्यक्रमों का बजट कम क्यों?

सोशल मीडिया पर पवन-खेसारी फैंस का मीम्स वॉर

भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच प्रतिस्पर्धा पुरानी है. अब उनके फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. पवन सिंह के डायलॉग्स को खेसारी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. खेसारी के पुराने वीडियो भी वायरल किए जा रहे हैं. वहीं, खेसारी के फैंस भी पवन सिंह से जुड़े किरदारों और पुराने कमेंट्स को वायरल कर रहे हैं. इसके अलावा, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. वह अपने पति से चल रहे विवाद को जनता के सामने ला रही हैं. उन्हें एक वर्ग से सहानुभूति मिल रही है. ज्योति सिंह के समर्थन में भी नए सिंगरों ने चुनावी गीत निकाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel