32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar crime: पटना में पांच फ्लैट से चोरों ने 50 लाख की संपत्ति को किया पार, छोड़ा 10 रुपये का एक नोट

Bihar crime: पटना में एक ही रात में चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने जजेज कॉलोनी स्थित जेसकॉन रेडिडेंसी अपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंता, लेखापाल व व्यापारी समेत बंद पड़े पांच फ्लैटों का ताला काट कर करीब 50 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

पटना: दानापुर नगर में लगातार चोरी की घटना घट रही है. इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर लेती है. जिसका नतीजा है कि मंगलवार रात चोरों ने जजेज कॉलोनी स्थित जेसकॉन रेडिडेंसी अपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंता, लेखापाल व व्यापारी समेत बंद पड़े पांच फ्लैटों का ताला काट कर करीब 50 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. बिजली काटने व बैटरी के फॉल्ट के कारण सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद नहीं हो पायी है.

पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लिया

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद गार्ड को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि थाने के रियाहशी इलाके के जजेज कॉलोनी स्थित जेसकॉन रेसिडेंसी अपार्टमेंट में रात करीब दो बजे चोर पीछे की दीवार फांद कर अपार्टमेंट में घुसे और फ्लैट संख्या 104, 107, 202, 405, 502 का ताला काट कर कमरे में रखी आलमीरा, गोदरेज व दीवान का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकद रुपये समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. चोरों ने बगल के फ्लैटों में लगे दरवाजे पर भीतर से देखने वाले शीशे पर दस का नोट फाड़कर चिपका दिया और कई फ्लैटों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिया.

पीड़ित बोले…

फ्लैट संख्या 202 निवासी व लेखापाल एके उपाध्याय की बहन कीर्ति ने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने सूचना दी. गर्दनीबाग से पहुंची तो फ्लैट के अंदर सारा सामान बिखरा था. आलमीरा का लॉक टूटा था. कीर्ति ने बताया कि मेरे भाई अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने कोटा गये हैं. उनके आने के बाद चोरी हुए सामान का आंकलन हो पायेगा. उन्होंने बताया कि घर और मां के पुराने व नये लाखों के जेवरात फ्लैट में ही थे. जिससे चोर चोरी कर ले गये.

अपार्टमेंट में रहने वाले मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि फ्लैट संख्या 104 निवासी सतीश मिश्रा परिवार के साथ दिल्ली गये हैं. उनके फ्लैट से जेवरात व नकद चोर ले गये. फ्लैट संख्या 405 निवासी व कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार फ्लैट बंद कर पटना से बाहर गये थे. फ्लैट संख्या 107 निवासी व व्यापारी राजा वर्मा अपने गांव बक्सर ब्रह्मपुर गये हैं. उनसे फोन पर बात करने से बताया कि उनके फ्लैट पर आने के बाद ही चोरी गये सामान का पता चल पायेगा. फ्लैट संख्या 502 निवासी अभय कुमार कुछ दिन पहले फ्लैट खाली कर दिया था. वहां से चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. अपार्टर्मेंट में रहने वाले लोगों ने करीब 50 लाख के अधिक की संपत्ति चोरी होने की संभावना जतायी है.

जांच-पड़ताल कर रही पुलिस

अपार्टमेंट में रात में ड्यूटी पर तैनात गार्ड रमेश कुमार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे लाइन कट गयी और अंधेरा हो गया था. इस दौरान उसकी आंख लग गयी. सुबह शोर सुना तो पता चला की पांच फ्लैटों में चोरी हो गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए गार्ड रमेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी तक फ्लैट निवासी द्वारा लिखित सूचना नहीं दी है. मामले की छानबीन की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है. दानापुर में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल जबकि पुलिस चोरों की पकड़ने में नाकाम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें