15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, निजी कूरियर कंपनी के दफ्तर से 14 लाख से अधिक की लूट

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पास हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने निजी कुरियर कंपनी के दफ्तर में लूट के वारदात को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार देर रात की है.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पास हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने निजी कुरियर कंपनी के दफ्तर में लूट के वारदात को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार देर रात की है.

बैखौफ बदमाशों ने अहियापुर थाना से थोड़ी ही दूरी पर स्थित कुरियर कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाते हुए करीब 14 लाख से अधिक रुपये लूट लिए. इस दौरान विरोध करने पर कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई. मामले में मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी.

पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात कुरियर कंपनी के कर्मी शटर खोलकर काम कर रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और कर्मियों को कब्जे में ले लिया. कैश का मिलान कर रहे कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

इसके बाद दफ्तर से करीब 14 लाख से अधिक रुपये लूटकर भाग निकले. हो हल्ला मचने के बाद स्थानीय लोगों को जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. तब करीब आधे घंटे बाद अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. मुजफ्फरपुर में निजी कूरियर कंपनी के दफ्तर से 14 लाख से अधिक की लूट होने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel