Bihar Crime: बिहार के नालंदा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात एक 60 साल की महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. महिला का शव गेहूं के खेत से मिला है. मृतक महिला के चेहरे से लेकर शरीर पर कई जख्म के निशान भी मिले हैं. जानकारी के अनुसार, महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. साथ ही गाल पर दांत से काटने के निशान, सिर पर हसुली से वार और गला दबाने के निशान मिले हैं. आसपास के लोगों ने जब शव को खेत में देखा तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच के लिए FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया. पूरा मामला एकंगरसराय थानाक्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है.
“मेरी मां की गला दबाकर हत्या…”
मृतका के बेटे ने बताया, “रोज की तरह मां पशुओं के लिए चारा लाने खेत की ओर गई थी. होली का दिन था, जब लेट हुआ तो मैं और पापा देखने गए तो देखा कि अर्धनग्न अवस्था में मां की बॉडी खेत में पड़ी है. उसके गाल पर दांत से काटने का निशान था. शरीर पर कपड़े अस्त-व्यस्त ते और गला दबाने के भी निशान थे. बेटे ने आगे कहा, मां की लाश की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि उसने दुष्कर्म का काफी विरोध किया होगा, जिसके बाद बदमाशों ने उसके घास काटने वाली हसुली से उसके आंख के ऊपर वार कर दिया. इसके बाद उनलोगों ने मेरी मां की गला दबाकर हत्या कर दी.” किसी से विवाद को लेकर पूछे जाने पर बेटे ने कहा,”गोतिया से किसी न किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. हालांकि, परिजनों ने किसी को नामजद आरोपी नहीं बताया है.”
FSL और डॉग स्क्वायड की टीम कर रही जांच
मामले को लेकर हिलसा SDPO 2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर FSL और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है. नालंदा एसपी भी मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल परिजन किसी से कोई पुरानी रंजिश के बारे में नहीं बता रहे हैं. पूछताछ की जा रही है.
ALSO READ: “ए सिपाही ठुमका लगाओ…” डांस करने वाला पुलिसकर्मी तलब, तेजप्रताप के खिलाफ जारी होगा चालान