15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish से पांच गुना ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत, PM मोदी के हैं फैन 

Nitish Kumar son Nishant: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने कभी राजनीति में आने की दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन ऐसा नहीं है कि वह राजनीति से परहेज करते हैं.

बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री हो सकती है. ऐसे में लोग मीडिया से दूर रहने वाले निशांत के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. सूत्रों के मुताबिक, खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे को अपनी विरासत सौंप सकते हैं. वहीं, निशांत ने अभी तक खुलकर राजनीति में एंट्री को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.

निशांत कुमार
निशांत कुमार

पिता से पांच गुना ज्यादा अमीर हैं निशांत 

अगर निशांत कुमार के प्रोफेशनल जिंदगी की बारे में बात करे तो वह भी अपने पिता नीतीश कुमार की तरह ही एक इंजीनियर हैं और उनकी संपत्ति अपने पिता से 5 गुना से भी ज्यादा है. ऐसा ​इसलिए है, क्योंकि उनकी माता मंजू सिन्हा ने अपनी संपत्ति और सेवानितृत्ति लाभ आदि निशांत कुमार के नाम कर दिया था. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत नासाज चल रही है. कई मौकों पर स्वास्थ्य कारणों से उन्हें कार्यक्रम रद्द करने पड़ रहे हैं. ऐसे मुश्किल समय में जेडीयू को एक नेतृत्व की जरूरत है और निशांत कुमार जेडीयू में वह कमी पूरी कर सकते हैं, जो बाकी दलों के पास पहले से है. 

PM मोदी के हैं फैन 

निशांत कुमार ने खुद से कभी राजनीति में आने की दिलचस्पी नहीं दिखाई है. लेकिन ऐसा नहीं है कि वह राजनीति से परहेज करते हैं. कभी-कभी उन्होंने अपनी राय को सार्वजनिक तौर पर जाहिर भी किया है. वहीं,  वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाचा कहकर संबोधित करते हैं. एक इंटरव्यू में निशांत ने कहा था कि चूंकि नरेंद्र मोदी मेरे पिता के साथ हैं, इसलिए वे मेरे लिए चाचा जैसे हैं. उन्होंने नोटबंदी के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकवाद के खिलाफ देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है.

Untitled Design 38 1
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के पास है इतनी संपत्ति

एडीआर रिपोर्ट जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपत्ति के मामलों में अपने ही कई मंत्रियों से पीछे हैं. उनके पास हाथ में नकदी के रूप में केवल 21 हजार रुपए हैं. वहीं, बैंकों में 60 हजार रुपए जमा हैं. उनके पास दिल्ली में एक फ्लैट है. नयी दिल्ली के द्वारिका इलाके में स्थित उनके फ्लैट की कीमत बाजार में अब 1 करोड़ 48 लाख रुपए हो गयी है. 2015 में खरीदी गयी एक इको स्पोर्ट कार सीएम के पास है. सीएम के पास 12 गाय और 9 बछड़े हैं. एक एसी, एक कंप्यूटर और एक एक्सरसाइज साइकिल भी नीतीश कुमार के पास है. कुल 1 लाख 31 हजार मूल्य के जेवर सीएम के पास हैं.  इसके अलावे नीतीश कुमार के पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है.

इसे भी पढ़ें: 735 करोड़ की लागत से बिहार में बनेगा रिवर फ्रंट, गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट को देगा टक्कर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel