Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बसपा को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. उनके इस अचानक फैसले से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है और पार्टी संगठन में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि अनिल कुमार ने मंगलवार को आकाश आनांद के मौजूदगी में आरोप लगाया था कि सत्ता पक्ष उनके इकलौते विधायक को तोड़ने की कोशिश कर रही है.
निजी कारणों का दिया हवाला
अपने त्यागपत्र में अनिल कुमार ने पार्टी अध्यक्ष मायावती को संबोधित करते हुए लिखा कि वे वर्तमान में अपरिहार्य निजी कारणों के चलते पार्टी के कार्यों में अपना पूरा समय और योगदान देने में असमर्थ हैं. इसी वजह से वे स्वेच्छा से बिहार प्रदेश प्रभारी पद के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार भी जताया है. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी इस इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बसपा ले सकती है बड़ा फैसला
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बसपा नेतृत्व बिहार में नये प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकता है. अनिल कुमार का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है, जब बिहार की राजनीति एक बार फिर नये सियासी समीकरणों की ओर बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट, अभी गोड्डा में है सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

