मुख्य बातें
Bihar Bhumi: खगड़िया. गोगरी अंचल में लगाये गये राजस्व शिविर का जिलाधिकारी नवीन कुमार, अपर समाहर्ता आरती, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी कृतिका मिश्रा ने निरीक्षण किया. अंचल स्तर पर राजस्व शिविर का सफल आयोजन किया गया. शिविर के दौरान भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, लगान रसीद निर्गमन, अंचल अभिलेखों में त्रुटि सुधार सहित विभिन्न राजस्व मामलों की सुनवाई की गयी. जिलाधिकारी ने आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया. संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. शिविर में कुल 344 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें से 152 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया. शेष आवेदनों के संबंध में नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. इस पहल से आम जनता को काफी राहत मिली.
राजस्व कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी
शिविर की सुनवाई के दौरान पूर्व राजस्व कर्मी सुधांशु पासवान द्वारा प्रथम दृष्टया जमाबंदी में छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को त्वरित एवं विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके आलोक में आवश्यक प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसी प्रकार, वर्तमान राजस्व कर्मी रामदेव पंडित से संबंधित म्यूटेशन मामले में शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें अनावश्यक विलंब की बात सामने आयी. उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी को मामले की जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस प्रकरण में भी नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज की गयी.
निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच करने का निर्देश
जिला पदाधिकारी द्वारा डीसीएलआर गोगरी को रामचंद्रपुर एवं श्रीनियां मौजा के अभिलेखों की गहन, निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया. जांच के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा अभिलेखीय त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनहित प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. भविष्य में इस प्रकार की स्थितियों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतत निगरानी की जाएगी. मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता राज कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुगंध, राजस्व प्रभारी प्रवीन कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

