21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू का इंतजार कर रही मां को मिली दूल्हे की लाश

भोजपुर : खुशी मातम में बदल गयी. दूल्हा सात फेरे नहीं ले पाया. रविवार सुबह मां को इंतजार दूल्हा बने बेटे का था, लेकिन बराती जब दूल्हे की लाश लेकर लौटे तो मां बेहोश हो गयी. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है, जगदीशपुर थाना के पीलापुर में. शनिवार रात जयमाला के बाद यहां एक […]

भोजपुर : खुशी मातम में बदल गयी. दूल्हा सात फेरे नहीं ले पाया. रविवार सुबह मां को इंतजार दूल्हा बने बेटे का था, लेकिन बराती जब दूल्हे की लाश लेकर लौटे तो मां बेहोश हो गयी. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है, जगदीशपुर थाना के पीलापुर में. शनिवार रात जयमाला के बाद यहां एक दूल्हे की हत्या कर दी गयी थी. दूल्हे का शव रविवार को जबपरिवारमें पहुंचा तोचीख-पुकारमच गयी. मां रोते हुए कहने लगी मैं तो बहू का इंतजार कर रही थी, उसके बाद मां बार-बार बेहोश होकर अपने बेटे के शव से लिपटनेलगी. शनिवार को भोजपुर जिले के उतरदाहा गांव निवासी दूल्हे सुधीर कुमार की पीलापुर गांव मेंजयमाला के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पूरे गांव में मातम का माहौल

आज सुबह जब सुधीर का शव उतरदाहा गांव लाया गया, तो दूल्हे का शव देखते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. पूरा माहौल गमगीन हो गया. मां बेटे के शव से लिपट बेहोश हो गयी. जब होश आया तो शव को अंतिम संस्कार नहीं ले जाने दे रही थीं. लोग बमुश्किल से सुधीर की अर्थी ले जा सके.स्थानीयग्रामीणों के मुताबिक आज तक उन्होंने इस प्रकार की घटना नहीं सुनी और देखी है. बताया जाता है कि सुधीरही मां का अकेला सहारा था. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.

क्या है पूरा मामला

इससे पूर्व शनिवार को जगदीशपुर के तीयर थाना क्षेत्र के उतरदाहां गांव से बारात लेकर पहुंचे दुल्हे को अपराधियों ने निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक दूल्हा बारातियों समेत लड़की वालों के गांव बारात ले कर पहुंचा. इसके बाद उसने वरमाला की रस्म भी पूरी की. फिर वह गाड़ी में बैठने ही जा रहा था कि इसी दौरान उसे गोली मार दी गयी. बारात देर शाम उतरदाहां से पीलापुर गांव पहुंची थी. दूल्हे के परिजन तत्काल उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन दूल्हे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. दूल्हे के परिजनों के मुताबिक वरमाला के बाद अपराधियों ने दूल्हे को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए. उधर, दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात में आए लोगों के बीच से ही गोली चलने की बात कही है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें-
बिहार : औरंगाबाद में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें