आरा : अब विदेशी जमीन पर भोजपुर का लाल देश का झंडा लहरायेगा. राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में बेहतर कार्य के बल पर राष्ट्रपति से सम्मानित होने का गौरव हासिल करने वाला भोजपुर का लाल शैलेश का चयन बहरीन के लिए हुआ है. सूबे से शैलेश इकलौता स्वयंसेवक है, जिसका चयन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के […]
आरा : अब विदेशी जमीन पर भोजपुर का लाल देश का झंडा लहरायेगा. राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में बेहतर कार्य के बल पर राष्ट्रपति से सम्मानित होने का गौरव हासिल करने वाला भोजपुर का लाल शैलेश का चयन बहरीन के लिए हुआ है. सूबे से शैलेश इकलौता स्वयंसेवक है, जिसका चयन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए हुआ है.
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शैलेश का चयन अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के लिए किया गया है. बहरीन में 23 से 28 अप्रैल तक कार्यक्रम चलेगा. इससे संबंधित पत्र मंत्रालय की ओर से शैलेश को भेजा गया है. बहरीन में इस कार्यक्रम के माध्यम से वह देश की संस्कृति और सभ्यता के बारे में प्रचार-प्रसार करेगा. बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के जवही जगदीशपुर के ओमप्रकाश राय के पुत्र शैलेश के पिता एक छोटे किसान और मां उषा देवी गृहिणी हैं.
विवि के कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार, आलोक कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ विकास चंद्र, डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने बधाई दी है. वहीं, शैलेश ने बताया कि बहरीन जाकर अपने देश की संस्कृति और सभ्यता से वहां के लोगों को अवगत करायेगा. शैलेने ने कहा कि मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
गांधीयन लीडरशीप प्रोग्राम के लिए भी हुआ है चयन : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शैलेश का चयन गांधीयन लीडरशीप प्रोग्राम के लिए भी किया गया है. शैलेश बिहार का इकलौता छात्र है, जो इस कार्यक्रम में भाग लेगा. गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद में 15 से 30 मई तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें अलग-अलग राष्ट्रीय ट्रेनरों द्वारा अलग-अलग जानकारी दी जायेगी.
सामाजिक कार्यों के बल पर हासिल किया मुकाम : शैलेश ने गांव से लेकर विदेश तक के सफर का मुकाम सामाजिक कार्यों के बल पर हासिल किया. आम छात्रों की तरह महाराजा कॉलेज में पढ़ने वाले शैलेश ने पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर कई सामाजिक कार्य किये. कॉलेज स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ा और फिर कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ से लेकर रक्तदान तक में रही भूमिका : शैलेश द्वारा प्रत्येक तरह का सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम किया जा चुका है. बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ से लेकर रक्तदान तक में उसकी भूमिका रही है. शैलेश बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निशुल्क शिक्षा अभियान, बाल मजदूरी जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, बेटी है, तो कल है, रक्तदान, बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद तथा और भी कई तरह के उत्कृष्ट कार्य कर चुका है.