24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने शिवगंज मोड़ के समीप सड़क जाम कर जताया विरोध

सड़क से लेकर सदर अस्पताल तक हंगामा जयमाल का वीडियो फुटेज खंगालेगी पुलिस वर व वधू पक्ष ने मामले से झाड़ा पल्ला आरा : शादी समारोह में गोली लगने से युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने सदर अस्पताल से लेकर सड़क तक जम कर बवाल मचाया. अस्पताल परिसर में लोगों ने जहां हंगामा किया, […]

सड़क से लेकर सदर अस्पताल तक हंगामा

जयमाल का वीडियो फुटेज खंगालेगी पुलिस
वर व वधू पक्ष ने मामले से झाड़ा पल्ला
आरा : शादी समारोह में गोली लगने से युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने सदर अस्पताल से लेकर सड़क तक जम कर बवाल मचाया. अस्पताल परिसर में लोगों ने जहां हंगामा किया, वहीं शिवगंज मोड़ के समीप शव के साथ जम कर प्रदर्शन किया. काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. लोगों को समझाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि वर व वधू पक्ष के लोग मुआवजे के रूप में पांच-पांच लाख रुपये मृतक के परिजनों को दें. मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया.
इकलौते बेटे की मौत से टूट गया परिजनों का सपना : इकलौते बेटे की मौत से पूरे परिवार का सपना चकनाचूर हो गया. पल भर में ही सब कुछ समाप्त हो गया. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया. मृतक मिठु के पिता उमेश कुमार लाल ने बताया कि उनका पुत्र कुंवर सिंह कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था. उनके दो पुत्र थे, जिसमें पहले बड़े बेटे शशि की मौत 10 साल पहले ही हो गयी थी. छोटा बेटा ही जिंदगी का आधार बचा था, वह भी चला गया. दो पुत्रियां रेखा व गुड्डी है. उन्होंने बताया कि रविवार को मिठु की मां बरात जाने से मना कर रही थी, पर वह नहीं माना. मृतक के पिता जेल रोड स्थित एक दुकान में काम करते हैं. जैसे ही उन्हें अपने बेटे की मौत की सूचना मिली कुछ देर के लिए बेहोश हो गये. उधर, मां आरती देवी का भी रोते-रोते बुरा हाल है.
वर व वधू पक्ष ने कहा घटना से नहीं है कोई लेना-देना : सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने जब वर पक्ष व वधू पक्ष से इस घटना की जानकारी लेने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों के लोगों ने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. आश्चर्य तो तब हुअा, जब वर पक्ष के बरात में मिठु गया हुआ था, पर वर पक्ष वाले भी सदर अस्पताल पहुंच कर जख्म पर मरहम लगाना मुनासिब नहीं समझे. इस बाबत मृतक के दोस्तों ने वधू पक्ष को भी फोन कर घटना की जानकारी दी तथा जयमाल के दौरान के वीडियो फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो वधू पक्ष ने भी पल्ला झाड़ लिया.
वीडियो फुटेज के आधार पर पकड़े जायेंगे आरोपित : पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. दरवाजे पर बरात लगने के दौरान वे कौन लोग थे, जिनके द्वारा गोलियां चलायी गयीं. इसकी जानकारी लेने के लिए बरात के वीडियो फुटेज को भी पुलिस खंगालेगी. हालांकि बरात पक्ष के कुछ लोगों द्वारा मोबाइल से रिकॉर्डिंग की गयी. सूत्रों की मानें, तो गोली चलाने वाला वधू के भाई का दोस्त बताया जाता है. घटना के बाद सभी लोग भाग निकले. इस दौरान बरात में भगदड़ मच गयी. पल भर में खुशी का माहौल गम में बदल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें