31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों से गायब ऋषभ का नहीं मिला सुराग

कोईलवर : कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव से गायब 12 वर्षीय बालक का पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सुराग नहीं लगा. परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है. गत 29 जनवरी से ही 12 वर्षीय बालक ऋषभ गायब है. मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा निवासी […]

कोईलवर : कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव से गायब 12 वर्षीय बालक का पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सुराग नहीं लगा. परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है. गत 29 जनवरी से ही 12 वर्षीय बालक ऋषभ गायब है. मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा निवासी राकेश कुमार रजक का 12 वर्षीय पुत्र ऋषभ 29 जनवरी से लापता है़

कोईलवर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद ऋषभ का पता नहीं चल सका. किसी अनहोनी को आंशका को लेकर बच्चे की मां मंजु देवी का रो- रो कर बुरा हाल है़ बता दे कि गत 15 जनवरी को धनडीहां निवासी सुदेश्वर प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कोईलवर स्टेशन के समीप से गायब हो गया है़

इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोईलवर थाने में दर्ज करायी गयी थी़ जो अब तक लापता है व परिजन आज भी उसके आने की आस में परिजन टकटकी लगाये बैठे हैं. महज 15 दिनों के अंदर दो बालकों के गायब होने पर क्षेत्र में भी दहशत का माहौल कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें