कोईलवर : कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव से गायब 12 वर्षीय बालक का पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सुराग नहीं लगा. परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है. गत 29 जनवरी से ही 12 वर्षीय बालक ऋषभ गायब है. मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा निवासी राकेश कुमार रजक का 12 वर्षीय पुत्र ऋषभ 29 जनवरी से लापता है़
कोईलवर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद ऋषभ का पता नहीं चल सका. किसी अनहोनी को आंशका को लेकर बच्चे की मां मंजु देवी का रो- रो कर बुरा हाल है़ बता दे कि गत 15 जनवरी को धनडीहां निवासी सुदेश्वर प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कोईलवर स्टेशन के समीप से गायब हो गया है़