दुखद. आरा-पटना हाइवे पर कायमनगर व बिहारी मिल के समीप सड़क दुर्घटना
Advertisement
हादसों में गयी महिला समेत दो की जान
दुखद. आरा-पटना हाइवे पर कायमनगर व बिहारी मिल के समीप सड़क दुर्घटना आरा/कोइलवर : बस व बोलेरो की सीधी भिड़ंत में मंगलवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृत महिला और गंभीर रूप से घायल लोग बोलेरो पर सवार थे. बोलेरो बुरी तरह […]
आरा/कोइलवर : बस व बोलेरो की सीधी भिड़ंत में मंगलवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृत महिला और गंभीर रूप से घायल लोग बोलेरो पर सवार थे. बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है और बस खाई में पलट गयी है. बस पर चार लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोट आयी है.
हादसा कोइलवर थाने के आरा-पटना हाइवे पर कायमनगर के समीप हुआ. मृत महिला अपने पति को इलाज कराने के लिए पटना ले जा रही थी, तभी रास्ते में यह घटना हुई. मृतका का बीमार पति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद शव व घायलों को लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे. यहां पोस्टमार्टम में विलंब होने पर लोगों ने जम कर हंगामा मचाया. मृतका उदवंतनगर थाने के जैदपुर निवासी रवींद्र सिंह की पत्नी 50 वर्षीया मालती देवी है. महिला के रिश्तेदार जगदीशपुर थाने के कौरा गांव निवासी गोपाल सिंह बोलेरो चला रहे थे और उनके साथ युवक मनीष सिंह बैठे थे.
इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बस ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस चाट में पलट गयी. हादसे में बोलेरो पर सवार महिला मालती देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, पति रवींद्र सिंह, चालक गोपाल सिंह व साथ बैठे मनीष सिंह जख्मी हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. मनीष सिंह की स्थिति चिंताजनक है. उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के बाद बसचालक फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने बस व बोलेरो को जब्त कर लिया है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोगों के खड़े हो गये रोंगटे : आरा-पटना हाइवे पर कायमनगर के समीप बस व बोलेरो में टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखनेवालों के रोंगटे खड़े हो गये. लोगों को तो उम्मीद ही नहीं थी कि बस व बोलेरो में सवार कोई बचा भी होगा. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी धरहरा के बबलू कुमार ने बताया कि आरा की ओर से आ रही बस ने टक्कर मारा, तो जोर का धमाका हुआ और हम लोग उधर दौड़ पड़े. देखा तो बोलेरो में सवार महिला का सिर फट गया था और वह अचेत थी, जबकि अन्य सवार घायल थे और कराह रहे थे. उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, बस खाई में पलट गयी, लेकिन उस पर सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों को मामूली चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि बस सुबह में स्टैंड में टाइम पकड़ने के लिए तेज गति से जा रही थी, जिससे चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बोलेरो से टक्कर हो गयी. घटना के बाद जुटी भीड़ की वजह से हाइवे पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा.
पोस्टमार्टम रूम की चाबी के लिए मची रही अफरातफरी : सदर अस्पताल में जब लोग शव व घायलों को लेकर पहुंचे, तो उस समय हंगामा मच गया, जब पोस्टमार्टम रूम की चाबी नहीं मिल रही थी. विलंब होने पर परिजनों और अन्य लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थिति इतनी विकराल हो गयी की अधिकारियों को सदर अस्पताल में आना पड़ा. काफी देर तक पुलिस के समक्ष हंगामा होता रहा. बाद में अधिकारियों के समझाने पर स्थिति सामान्य हो सकी और महिला का पोस्टमार्टम कराया गया.
बोलेरो से पति का इलाज कराने पटना जा रही थी महिला
आरा-पटना हाइवे पर खाई में पलटी बस, बोलेरो क्षतिग्रस्त
पोस्टमार्टम में विलंब पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement