राजपुर : खरहना पंचायत के डेहरियां गांव के लोग दशकों बाद भी रास्ते के अभाव में पगडंडी के सहारे ही गांव में प्रवेश करते थे़ बरसात के दिनों में तो बगैर जूता-चप्पल के ही पार करना पड़ता था. जबकि पंचायतीराज व्यवस्था को गठित हुए भी कई वर्ष हो गये, लेकिन इस गांव के ग्रामीणों के लिए कोई पहल नहीं की गयी थी. लेकिन, इस बार गांव के ही महादलित परिवार के रहनेवाले और वर्तमान वार्ड सदस्य मंगर मुसहर के प्रयास ने रंग लाया और मुखिया अनिल कुमार सिंह एवं पंच सुशील पांडेय के सहयोग से ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित करके गांव में जाने के लिए पक्का रास्ते का निर्माण के लिए बात रखी.
इसके बाद मौजूद ग्रामीणों ने इस बात का समर्थन करते हुए कोर्ट में जाकर लिखित तौर पर शपथ दिया कि स्वेच्छा अनुसार भरखरा दरिया मुख्य सड़क से डेहरियां गांव तक जाने के लिए आम रास्ता बनाने के लिए जमीन दान में दी जायेगी. इसके बाद लगभग 700 फुट लंबी भूमि पर मिट्टी भराई कर सड़क का निर्माण किया गया.