गड़हनी : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गड़हनी में आयोजित राज्यस्तरीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता में पटना के बुलेट ने बाजी मारी. प्रतियोगिता में बिहार, यूपी व झारखंड से घोड़े शामिल हुए थे. रविवार को देवपुर शिवमंदिर के प्रांगण में स्व रंजीत सिंह स्मृति घुड़दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह ने किया. इसके बाद घोड़ों का रेस शुरू हुआ.
चार राउंड में प्रतियोगिता हुई और हर राउंड से चयनित तीन घोड़ों को फाइनल राउंड में दौड़ाया गया. इसमें पटना के शिवनाथ सिंह यादव का घोड़ा बुलेट राजा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिस पर हरेराम सवार थे. द्वितीय स्थान पर दक्षिण एकौना का घोड़ा बादल था, जिसका सवार बाबूलाल यादव और तृतीय स्थान पर बलियां के रामजी ठाकुर का घोड़ा रहा. इस मौके पर हरिशंकर सिंह, ददन सिंह, राजा सिंह, प्रो दयाशंकर सिंह, अशोक शर्मा जदयू जिलाध्यक्ष, जीतू चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.