आरा : छात्र नेता की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई के खिलाफ रालोसपा छात्र संसद के कार्यकर्ता शनिवार को सड़क पर उतर आये. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर स्थित केंद्रीय विद्यालय के समीप आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. जाम की सूचना पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
छात्र संसद के महासचिव धन्नू सिंह की पुलिस ने पिटाई कर दी. इसके खिलाफ छात्र नेताओं ने रालोसपा संसद के प्रदेश अध्यक्ष रवि उज्जवल के नेतृत्व में आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस द्वारा बिना किसी कारण के छात्र की पिटाई की गयी.