सफलता . झामुमो नेता उपेंद्र हत्याकांड में है आरोपित
Advertisement
सुधीर दूबे पुलिस के हत्थे चढ़ा
सफलता . झामुमो नेता उपेंद्र हत्याकांड में है आरोपित आरा : झारखंड के चर्चित झामुमो नेता उपेंद्र सिंह व उसके एक सहयोगी के हत्याकांड में कुख्यात अखिलेश के शार्गिद सुधीर दूबे को पुलिस ने दबोच लिया. भोजपुर जिले के शाहपुर बाजार से उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी है. उसके पास से हथियार बरामद होने की […]
आरा : झारखंड के चर्चित झामुमो नेता उपेंद्र सिंह व उसके एक सहयोगी के हत्याकांड में कुख्यात अखिलेश के शार्गिद सुधीर दूबे को पुलिस ने दबोच लिया. भोजपुर जिले के शाहपुर बाजार से उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी है. उसके पास से हथियार बरामद होने की भी सूचना है. गिरफ्तार करने के बाद जमशेदपुर पुलिस की टीम उसे लेकर अपने साथ चली गयी. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर पुलिस एवं शाहपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के शाहपुर बाजार से अखिलेश सिंह गिरोह के सबसे करीबी माने जाने वाले सुधीर दूबे को धर दबोचा. गिरफ्तारी इतनी गुप्त रखी गयी कि करीब दो घंटे तक किसी की जानकारी हाथ नहीं लगी. पुलिस की टीम सादे लिबास में एक मिठाई की दुकान पर घेराबंदी कर धर दबोचा.
बक्सर के ढकाईच का रहने वाला है कुख्यात सतीश : अखिलेश सिंह गिरोह का सबसे करीबी व कई कांडों का आरोपित सतीश दूबे बक्सर जिले के ढकाईच गांव का रहनेवाला है. सूत्रों का कहना है कि झारखंड के झामुमो के बड़े नेता एवं अमित राय हत्याकांड के बाद से लगातार बक्सर व शाहपुर के इलाके में हुलिया बदल कर रह रहा था.
भोजपुर पुलिस के सहयोग से जमशेदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
करीबी ने बुला कर पकड़वाया
जमशेदपुर पुलिस को करीब तीन दिन पहले से ही लगातार सूचना मिल रही थी कि शाहपुर क्षेत्र में कुख्यात सतीश दूबे शरण लिये हुए है. सूत्रों का कहना है कि जमशेदपुर पुलिस के वरीय अधिकारियों को सतीश दूबे का नजदीकी लगातार टेलीफोनिक सूचनाएं दे रहा था, जिसके आधार पर जमशेदपुर पुलिस ने एक टीम तैयार की और भोजपुर कप्तान छत्रनील सिंह से वार्ता के बाद शाहपुर बाजार पर सादे लिवाज में घेराबंदी कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दुकान के पास खड़े सतीश दूबे को धर दबोचा.
कई कांडों का आरोपित है सतीश दूबे
सतीश दूबे टाटा के मोस्ट वांटेड अखिलेश सिंह के लिए करीब 10 वर्ष पहले से ही काम करता था. हत्या, लूट, रंगदारी सहित आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे सतीश दूबे पर दर्ज है. इसके साथ ही वाहन चोर गिरोह का भी यह सरगना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement