21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर की कुसम्हां और इजरी पंचायतें ओडीएफ घोषित होंगी कल

डीडीसी ने दोनों पंचायतों का दौरा कर सभी वार्डों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण का लिया जायजा जीविका के बीडीएम के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक लगी रोक आरा : भोजपुर का पहला ओडीएफ पंचायत की श्रेणी में उदवंतनगर प्रखंड का कुसम्हां और आरा प्रखंड का इजरी पंचायत 30 नवंबर को शामिल हो जायेगा. इसके […]

डीडीसी ने दोनों पंचायतों का दौरा कर सभी वार्डों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण का लिया जायजा

जीविका के बीडीएम के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक लगी रोक
आरा : भोजपुर का पहला ओडीएफ पंचायत की श्रेणी में उदवंतनगर प्रखंड का कुसम्हां और आरा प्रखंड का इजरी पंचायत 30 नवंबर को शामिल हो जायेगा. इसके साथ ही स्वच्छ भारत तथा लोहिया स्वच्छता अभियान के सपनों को साकार करते हुए उक्त दोनों पंचायत खुले में पूर्णत: शौच मुक्त होने का गौरव प्राप्त करेगा .सोमवार को डीडीसी इनायत खान ने कुसम्हां और इजरी पंचायत का दौरा कर सभी वार्ड में ग्रामीणों द्वारा कराये गये शौचालय निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. डीडीसी ने बताया कि 30 नवंबर को इजरी और कुसम्हां पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.
इस दौरान उक्त पंचायतों के ग्रामीणों को स्वछता की शपथ दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर कुसम्हां पंचायत के एक वार्ड में मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर में नल से जल की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इजरी और कुसम्हां पंचायत में मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में आच्छादित 20प्रतिशत वार्डों में वार्ड विकास समिति का गठन कार्य पूरा कर लिया गया है.
वहीं बैंक में खाते भी खोल दिये गये हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी की निकट भविष्य में उक्त पंचायत के वार्डों में मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम से संबंधित योजनाओं का कार्य शुरू हो जायेगा. इसको लेकर सभी योजनाओं की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है.
शौचालय निर्माण का कार्य पड़ा धीमा
सात दिसंबर तक एक-एक पंचायत ओडीएफ घोषित करने का दिया गया टास्क
डीडीसी ने सहार और जगदीशपुर में शौचालय निर्माण के कार्य असंतोषजनक पाये जाने को लेकर जीविका के बीडीएम के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. डीडीसी ने बताया कि जीविका को सहार और जगदीशपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वच्छ भारत तथा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य कराये जाने का दायित्व सौंपा गया है. लेकिन जीविका द्वारा अबतक दोनों प्रखंडों के एक भी पंचायत को ओडीएफ घोषित नहीं किया गया है. इसको लेकर बीडीएम को सात दिसंबर दोनों प्रखंडों के एक-एक पंचायत को ओडीएफ घोषित करने का डेड लाइन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें