Advertisement
बिजली खरीद 20 करोड़ की, राजस्व मात्र 10 करोड़
आरा : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी आरा में अपने उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के लिए हर माह लगभग 20 करोड़ की बिजली खरीद रही है लेकिन राजस्व के नाम पर पूरे जिले से 10 करोड़ रुपये ही आ रहे हैं. मतलब प्रति माह 10 करोड़ का नुकसान हो रहा है. नोटबंदी के बाद […]
आरा : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी आरा में अपने उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के लिए हर माह लगभग 20 करोड़ की बिजली खरीद रही है लेकिन राजस्व के नाम पर पूरे जिले से 10 करोड़ रुपये ही आ रहे हैं. मतलब प्रति माह 10 करोड़ का नुकसान हो रहा है.
नोटबंदी के बाद विभाग को यह लगा था कि राजस्व में बढ़ोतरी होगी, लेकिन हर महीने की तरह ही राजस्व अब तक आ पाया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी राजस्व को बढ़ाने के लिए कार्य योजना भी तैयार कर रही है.
बिजली चोरी को रोकने के लिए हर माह विभाग करता है 100 लोगों पर एफआइआर : कंपनी को चुना लगने के पीछे बिजली की चोरी करने वाले भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. हर माह जिले से 100 लाेगों पर बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज करायी जाती है. इसके बाद भी राजस्व नहीं बढ़ रहा है.
आरा में घाटे में चल रही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी : आरा में बिजली सप्लाई करने वाली साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी घाटे में चल रही है. ऐसे में अाखिर कब तक कंपनी इसको झेल पायेगी. यह अलग बात है कि राज्य सरकार इसपर सब्सीडी भी दे रही है लेकिन घाटे में चल रही कंपनी से बेहतर बिजली कैसे मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement