14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लिए बैंक में हंगामा नोटबंदी. बैंकों में कम पड़ रही राशि, मुश्किलें अब भी कायम

शाहपुर : प्रखंड के करनामेपुर व बिलौटी गांव स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कैश नहीं रहने के कारण सुबह से ही कतार में खड़े सैकड़ों लोगों द्वारा जम कर हंगामा मचाया गया. बताया जाता है कि उक्त बैंक में नोट बदलने व खाते से राशि की निकासी करने को लेकर सुबह से ही लोग […]

शाहपुर : प्रखंड के करनामेपुर व बिलौटी गांव स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कैश नहीं रहने के कारण सुबह से ही कतार में खड़े सैकड़ों लोगों द्वारा जम कर हंगामा मचाया गया. बताया जाता है कि उक्त बैंक में नोट बदलने व खाते से राशि की निकासी करने को लेकर सुबह से ही लोग कतार में खड़े थे. बैंक खुलने के बाद लोगों को जैसे ही पता चला कि कैश नहीं है,

लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे को लेकर बैंककर्मियों में दहशत बना रहा. इस दौरान बैंककर्मियों द्वारा लोगों को समझाया जाता रहा कि जैसे ही कैश आता है, भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के बिलौटी शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को दो लाख रुपये आया था, जिससे किसी तरह ग्राहकों को संभाला गया. लेकिन, मंगलवार के दिन कैश नहीं आने के कारण स्थित संभालना काफी मुश्किल हो गया.

बैंक में नहीं पहुंचा पैसा, खाली हाथ लौटे खाताधारी : गड़हनी. यूनियन बैंक बागवां में पैसा नहीं आने के कारण लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. बैंक मैनेजर ने बताया कि ऊपर से ही पैसा नहीं आ रहा है, जिसके कारण पैसे नहीं दिये जा रहे हैं.
बुधवार को पैसा आ जायेगा, तो खाताधारकों को पेमेंट किया जायेगा.
रुपये निकालने के लिए एटीएम के बाहर लगी कतार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें