21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी. नौवें दिन भी नहीं खुलीं जिले की सभी एटीएम

पूरे िदन एटीएम पर लगी रही लंबी कतार आरा : एटीएम पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुबह होने के साथ ही लोग एटीएम की तरफ दौड़ रहे है. काला धन तथा नकली करेंसी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाये गये कदम के नौवें दिन भी जिले की सभी एटीएम […]

पूरे िदन एटीएम पर लगी रही लंबी कतार

आरा : एटीएम पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुबह होने के साथ ही लोग एटीएम की तरफ दौड़ रहे है. काला धन तथा नकली करेंसी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाये गये कदम के नौवें दिन भी जिले की सभी एटीएम नहीं खुली. एटीएम पर मारामारी की स्थिति बरकरार है. वहीं प्रधान डाकघर और डाकघरों में पैसा बदलने और निकासी करने को लेकर पूरे दिन हंगामा होता रहा. लोग काम-धंधा छोड़कर लाइन में लग जा रहे हैं. बैंकों में भीड़ दिन प्रतिदिन घटती जा रही है.
फिर भी समस्या ज्यों-की-त्यों बरकरार है. कई जगहों पर अब भी एटीएम आउट ऑफ सर्विस हैं और कई जगह पैसे नहीं निकल रहे हैं. कई जगह एटीएम का शटर बंद हैं, नये नोटों के लिए सुबह से ही एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतार लग रही है. लोग अपने दफ्तरों को छोड़ लाइनों में लगे दिख रहे हैं. हालात इस कदर भयावह है कि जिस एटीएम से रुपये निकल रहे हैं, उस पर भीड़ लग रही है. कभी-कभी तो भीड़ सड़क पर आ जाती है, जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस दौरान कई जगह पर आपस में लोग पैसा निकानले को लेकर उलझ रहे हैं. भीड़ का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व एटीएम कार्ड भी बदल दे रहे हैं.
वहीं इन दिनों बैंकों में पैसा बदलने के नाम पर ठगी भी की जा रही है.पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह खुद घूम-घूम कर बैंकों और एटीएम की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. वहीं, लोगों से धैर्य रखने की अपील की है. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. एटीएम के आसपास सादे ड्रेस में जवान तैनात किये गये हैं.
डाकघर में होती रही मारामारी : प्रधान डाकघर और डाकघरों में पैसा बदलने और निकासी करने को लेकर पूरे दिन हंगामा होता रहा.लोगों और कर्मचारी में पैसा निकालने और जमा करने को लेकर नोक-झोंक होती रही. लोगों के हंगामे को देखते हुए बैंक, एटीएम, डाकघर पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.
डाकघर के बाहर लगी लंबी कतार.
रुपये निकालने के लिए सुबह होते ही एटीएम की तरफ निकल पड़े लोग
सुबह होने के साथ ही पैसा निकालने को लेकर लोग एटीएम की तरफ दौड़ जाते हैं. जैसे यह काम इनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है. निर्धारित समय से घंटों पहले ग्राहकों की लंबी लाइन लग जा रही है.बैंक में कुछ राहत होने के बाद भी बैंकों में लोग पैसा निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. नवादा के एसबीआइ की मुख्य शाखा में भी भीड़ कम देखी गयी. महावीर टोला स्थित इलाहाबाद बैंक में लोगों की लंबी कतार देखी गयी. पीएनबी, यूनियन , बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा सहित जिले के सभी बैंकों में भीड़ कम रही.
भीड़ देख पैसे निकालने के लिए दिया जा रहा है कमीशन
जिन लोगों के पास समय का अभाव है,या वृद्ध हैं वे पैसा निकालने और जमा करने के लिए अनजान लोगों को भी अपना पैसा और एटीएम कार्ड दे रहे हैं.पैसा निकालने के बाद उन्हें कमीशन भी दिया जा रहा है. ऐसे में कभी धोखा हो सकता है. इन दिनों कई गिरोह सक्रिय हो गये हैं, जो बैंक और एटीएम के गार्ड से मिल कर इस गोरखधंधे को चला रहे हैं. इस सबंध में एसपी ने कहा कि ऐसा कोई भी मामला सामने आता है, तो ऐसे लोगों के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जविप्र के दुकानदार का लाइसेंस किया गया रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें