आरा-बक्सर मुख्य पथ पर बोलेरो ने बच्ची को रौंदा
Advertisement
सड़क हादसों में गयी तीन की जान
आरा-बक्सर मुख्य पथ पर बोलेरो ने बच्ची को रौंदा एनएच 30 पर भी बोलेरो के धक्के से एक की मौत आरा : आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर बामपाली मोड के समीप घर से बाहर सामान लेने जा रही 8 वर्षीय बच्ची को बोलेरो सवार ने कुचल दिया. और घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो […]
एनएच 30 पर भी बोलेरो के धक्के से एक की मौत
आरा : आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर बामपाली मोड के समीप घर से बाहर सामान लेने जा रही 8 वर्षीय बच्ची को बोलेरो सवार ने कुचल दिया. और घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो सवार बोलेरो लेकर फरार हो गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी बच्ची काजल कुमारी को उठाया, और इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को लेकर अपने साथ ले गये.
बताया जा रहा है कि 8 वर्षीय बच्ची काजल कुमारी गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के बामपाली निवासी राजेंद्र यादव की पुत्री घर से सामान लाने निकली थी, तभी बामपाली मोड़ के समीप पीछे से आकर अनयिंत्रित बोलेरो सवार ने धक्का मार दिया. बोलेरों के चपेट में आने के कारण आठ वर्षीय बच्ची काजल कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम उसने दम तोड दिया. उसकी मौत के बाद परिजन शव को अपने साथ लेते गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement