जगदीशपुर : जहां एक तरफ बोलेरो ने गजराजगंज के बामपाली में आठ वर्षीय बच्ची को कुचल डाला, वहीं मौत् की दूसरी घटना जगदीशपुर बरांव मोड पर घटी. घर से किसी काम के लिए निकले 14 वर्षीय बालक को अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने कुचल डाला. इस घटना के बाद बुरी तरह जख्मी 14 वर्षीय बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया. तभी युवक दीपू गिरी ने दम तोड़ दिया. परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम् कराये ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयर थाना बरनांव निवासी सत्येंद्र गिरी का पु त्र दीपू गिरी घर से निकला था तभी विपरीत दिशा से आकर अनियंत्रित वाहन ने कुचल डाला. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. दीपू गिरी की मौत के बाद बरनावं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.