पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
अवैध संबंध का किया विरोध, तो मार डाला
पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज आरा/बिहिया : तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने व दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की जला कर हत्या कर देने व शव को जला दिये जाने का मामला प्रकाश में आया […]
आरा/बिहिया : तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने व दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की जला कर हत्या कर देने व शव को जला दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर विवाहिता कृष्णा देवी (28 वर्ष) के पिता तीयर थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव निवासी कन्हैया तिवारी द्वारा तीयर थाने में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें विवाहिता के पति सुमित चौबे उर्फ भोला चौबे,
ससुर शिवनारायण चौबे व सास समेत 5 लोगों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने वर्ष 2011 में धूमधाम से यथा संभव दान-दहेज के साथ अपनी पुत्री की शादी की थी. शादी के बाद से हीं ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा. प्राथमिकी में विवाहिता के पति द्वारा अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध होने की भी बात कही गयी है जिसका विरोध करने पर गत सोमवार को विवाहिता को जलाकर मार दिया गया और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को भी जला दिया गया. थानाध्यक्ष विपीन बिहारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement