सासाराम : गया-मुगलसराय सवारी गाड़ी में यात्रियों ने सोमवार को एक महिला समेत तीन यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. इससे तीन यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
जीआरपी ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन रुकी, तो लोग भागने लगे. इससे भी कई अन्य लोग जख्मी हो गये. सासाराम से जैसे ही गाड़ी खुली कि सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान तारी निवासी रविशंकर पांडेय ने अपने अन्य साथियों के सहयोग से चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घायलों में नागेश्वर पांडेय, सुमित्र देवी व जवाहर पांडेय शामिल हैं.