29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार हत्या, गली में फेंका शव

आरा/पीरो : तरारी थाने के भकुरा गांव में बीती रात स्थानीय निवासी लल वचन शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र जयमंगल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को उसके घर के समीप एक गली में रख दिया. बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने युवक के शव को […]

आरा/पीरो : तरारी थाने के भकुरा गांव में बीती रात स्थानीय निवासी लल वचन शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र जयमंगल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को उसके घर के समीप एक गली में रख दिया. बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने युवक के शव को गली में पड़ा हुआ देखा, तो घटना की जानकारी मिली. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गयी और लोग उग्र हो गये.
सूचना मिलने के बाद पीरो डीएसपी जेपी राय समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने समेत अन्य मांगों को ले करीब चार घंटे तक शव को रोके रखा. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
प्रशासन की ओर से तत्काल मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी.
प्रशासनिक अधिकारियों ने हत्या की इस घटना में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक की पहल पर मृतक के शव को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया. इस मामले में मृतक के बड़े भाई शिवमंगल शर्मा के बयान पर तरारी थानाे में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयमंगल शर्मा टेंट और जेनेरेटर चलाने का व्यवसाय करता था. मंगलवार की रात वह गांव में स्थित आटा मिल में सोया हुआ था. लोगों की माने, तो रात के करीब 12 बजे के बाद नामजद लोग उसे जबरन उठा कर गांव से बाहर ले गये और गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को उसके घर के समीप फेंक दिया. गांव में हो रही चर्चा के अनुसार, हत्या के इस मामले के एक नामजद के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गयी थी और इस मामले में मृतक पर संदेह जताया जा रहा था.
इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था. हालांकि पुलिस इस प्रकार की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन तथा नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सामंतवाद के बढ़ते मनोबल का परिणाम है हत्याकांड
केंद्र में सता पर काबिज मोदी सरकार की शह पर पूरे देश में सामंतवाद के बढ़ते मनोबल के कारण ही आये दिन दलितों और गरीबों की पूरे देश में हत्याएं हो रही हैं. बिहार में भी सामंती प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल बढ़ा है और लालू-नीतीश गंठजोड़ सामंतवाद को रोक पाने में पूरी तरह विफल है.
भकुरा में युवक की हत्या भी सामंतवाद का परिणाम है. उक्त बातें भकुरा में मृतक के परिजनों से मिलने के बाद तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कही. विधायक ने भकुरा हत्याकांड और अन्य गांवों में दलित व कमजोर वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई करे, नहीं तो भाकपा माले सड़क पर उतने को बाध्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें