कोइलवर/चांदी : मंगलवार की रात सोये अवस्था में सांप ने पिता-पुत्री को डस लिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी़ घर से एक साथ पिता-पुत्री का शव निकलते ही गांव के औरत-मर्द, जवान सभी की आंखें भर आयीं. कोइलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव में बीती रात 45 वर्षीय दिनेश पासवान अपनी 10 वर्षीया पुत्री दुर्गावती के साथ सोये हुए थे़ मंगलवार की रात दो बजे जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया.
इसके घंटे भर बाद ही पुत्री दुर्गावती ने दम तोड़ दिया़ लेकिन, तब तक दिनेश पासवान बेहोशी की हालत में थे. परिजनों ने दिनेश की झाड़- फूंक करवायी, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होता देख उन्हें इलाज करवाने लिए पटना ले जा रहे थे. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया़ मृतक की पत्नी अनिता देवी ने सर्पदंश से अपने पति व बेटी की एक साथ मौत के बाद बदहवास हो गयी और बार-बार बेहोश होकर गिर पड़ती़
जब वह होश में आती है, तो उसे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उसका पति व बेटी इस दुनिया में नहीं है. वह बार-बार उनके नाम ले-लेकर पागलों की तरह चिल्लाने लगती है. गांव की महिलाएं उसे किसी तरह संभालने में लगी है. वहीं उसके तीनों बेटे प्रमोद, राजेश, सुरेश व एक पुत्री पूनम का रो-रोकर बुरा हाल था़ बहरहाल एक ही घर से बाप-बेटी की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग मर्माहत हैं और वहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.