7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीबारी के विरोध में सड़क जाम

जगदीशपुर: बिमवा पंचायत के सरपंच पति रोहित कुशवाहा को बीती रात अपराधियों ने इसाढी के समीप गोली मार कर जख्मी कर दिया. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना लाया गया. इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ के समीप आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को जाम […]

जगदीशपुर: बिमवा पंचायत के सरपंच पति रोहित कुशवाहा को बीती रात अपराधियों ने इसाढी के समीप गोली मार कर जख्मी कर दिया. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना लाया गया. इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ के समीप आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया.

जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ सत्येंद्र कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घटना में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. धरना स्थल पर पहुंचे एसडीओ, सीओ दीपक कुमार तथा स्थानीय थाने की पुलिस को आक्रोशित लोगों का कोप भाजन का शिकार होना पड़ा. घंटों मशक्कत के बाद एसडीओ द्वारा हमलावरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद जाम को हटाया गया. पूर्व में भी सरपंच पति पर अपराधियों द्वारा हरनही गांव के पास रात्रि में रास्तें पर अवरोधक लगा कर हमला करने की जानकारी आवेदन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन को दी गयी थी. सरपंच जनार्दन सिंह, सत्येंद्र कुमार, मुन्ना पांडेय, अभय कुमार, विनोद वर्मा तथा कुशवाहा महासभा के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जवाहर सिंह, रिंकी कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, धनंजी सिंह, राम कुमार सिंह आदि ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

तीन पर प्राथमिकी दर्ज

वहीं घायल सरपंच पति रोहित कुशवाहा के बयान पर पुलिस ने तीन लोगों गयानाथ सिंह,नंदलाल यादव व धनजी यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

सरपंच संघ ने की घटना की निंदा

सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों पर आये दिन हो रहे इस तरह के हमले से सभी जनप्रतिनिधियों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें