सांसद के प्रयास से हुआ दिव्यांगजन उपकरण वितरण विशेष शिविर का आयोजन
Advertisement
दिव्यांग जनों में प्रतिभा की कमी नहीं : मंत्री
सांसद के प्रयास से हुआ दिव्यांगजन उपकरण वितरण विशेष शिविर का आयोजन 294 दिव्यांगजनों के बीच 544 उपकरणों का हुआ वितरण आरा : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयेाजन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में किया गया. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, […]
294 दिव्यांगजनों के बीच 544 उपकरणों का हुआ वितरण
आरा : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयेाजन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में किया गया. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 294 दिव्यांगजनों के बीच 544 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किये गये.
इस अवसर पर मंत्री ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सांसद आरके सिंह के प्रयास से अतिशीघ्रता में आयोजित की गयी है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें वाजिब हक मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, नेशनल फेलोशिप, ओवरसीज स्कॉलरशिप सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. अब उन्हें आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 352 बच्चों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे वे सुनने और बोलने भी लगे हैं.
मंत्री ने टोकन स्वरूप मुन्नी कुमारी, रामशीला कुमारी, सुजीत कुमार यादव, आदित्य कुमार, सूरज कुमार शर्मा, सागर प्रसाद तथा गंगा देवी को ट्राइ साइकिल, बैसाखी, कैलिपर, छड़ी, डैजीप्लेयर, ब्लाइंड किट, व्हील चेयर, श्रवणयंत्र, फोल्डिंग स्टीक व सहायक उपकरण का वितरण किया. तत्पश्चात एलिम्कों के प्रतिनिधियों तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शिवकुमार सिंह के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये.
रेल-सड़क के साथ-साथ सिंचाई सुविधाओं से आरा क्षेत्र होगा लैस : सांसद
कार्यक्रम के अध्यक्ष -सह- सांसद राजकुमार सिंह ने कहा कि आज 294 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिये जा रहे हैं, परंतु जिन्हें आज सहायक उपकरण नहीं मिले हैं, उन्हें शीघ्र ही सहायक उपकरण दिये जायेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि एक भी दिव्यांगजन बिना सहायक उपकरण के नहीं बचेंगे. लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने भोजपुर में रेलवे सुविधा, सड़कों का निर्माण,
सोलर पंप सहित अन्य विकास योजनाओं का कार्यान्वयन शीघ्र कराने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में एलिम्कों के उप महाप्रबंधक अजय चौधरी एवं एलिम्कों के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री सहित अन्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभु नाथ झा द्वारा किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, उपविकास आयुक्त इनायत खान, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शिवकुमार सिंह सहित अन्य अतिथिगण तथा दिव्यांगजन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement