18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे तक जाम की सड़क

आक्रोश. बिजली विभाग की लापरवाही से पांच पशुओं की मौत मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा सीओ के आश्वासन पर हटा जाम आरा-सहार : बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से रविवार को दो बिजली के खंभों के बीच नीचे झूल रहे धारा प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने […]

आक्रोश. बिजली विभाग की लापरवाही से पांच पशुओं की मौत

मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा
सीओ के आश्वासन पर हटा जाम
आरा-सहार : बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से रविवार को दो बिजली के खंभों के बीच नीचे झूल रहे धारा प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से अंधारी गांव के समीप पांच मवेशियों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो उठे और चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव के समीप खैरा-नासरीगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया और जम कर प्रदर्शन किया गया.
लगभग छह घंटे खैरा-नासरीगंज मुख्य मार्ग जाम की वजह से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और आवागमन पूरी से अवरुद्ध हो गया. जाम का नेतृत्व स्थानीय जिला पार्षद लक्ष्मण सिंह एवं मुखिया चमकीला पासवान कर रहे थे. जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि धरमपुरा गांव के समीप पहले से दो बिजली के खंभों के बीच 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार काफी नीचे झूल रहा था. इसके बारे में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित जानकारी दी जा चुकी है
पर फिर भी उपाय नहीं किया गया. इसके कारण मवेशियों की मौत हो गयी. सड़क जाम कर रहे इंदल चौधरी, सत्येंद्र पासवान, राजमोहन पासवान, कामदेव यादव, रंजीत यादव आदि ने कहा कि अब जाम तभी हटेगा, जब पीड़ित पशुमालिक को मुआवजा मिलेगा.
सीओ के समझाने के बाद जाम हटा
छह घंटे तक लोग सड़क जाम किये हुए थे. अंधारी गांव के समीप सड़क जाम कर रहे लोगों को सीओ संजीव कुमार ने घंटों समझाया और बिजली विभाग से मुआवजे दिलाने की बात कही, तब जाकर जाम कर रहे लोग माने.
हीरालाल के चार व भोदी चौधरी के एक पशु की हुई मौत
अंधारी गांव निवासी हीरालाल यादव के चार पशु तथा भोदी चौधरी की एक भैंस करेंट की चपेट में आ गयी. हीरालाल यादव ने आरोप लगाया कि पहले ही हमने जानकारी दे दी थी कि धरमपुर गांव के समीप दो पोलों के बीच तार झूल रहे हैं. लेकिन बिजली विभाग के लोग नहीं माने.
छह घंटे तक जाम में भूख-प्यास से तड़पते रहे यात्री
सहार से खैरा तथा खैरा से नासरीगंज मुख्य मार्ग पर सफर करनेवाले लोग रविवार को बुरी तरह तपिस भरी धूप में तपते रहे. कोई दुपहिया वाहन पर फंसा रहा, तो कोई चारपहिया वाहन पर. पानी पीने के लिए भी आसपास चापाकल भी नहीं था. सुबह 11 बजे से जो जाम लगा, वह शाम छह बजे तक चला. सबसे ज्यादा परेशान सफर करनेवालों के बच्चे दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें