आरा़ : पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर जिले भर के थानेदारों ने रात भर छापेमारी की़ छापेमारी के दौरान कुल 179 वारंटियों को धर दबोचा गया़ पकड़े गये 179 वारंटियों में से पुलिस ने 75 को जेल भेज दिया़ जबकि 136 को थाने से ही जमानत दे दी गयी़ पुलिस ने इसके साथ ही चार लोगों के विरुद्ध कुर्की- जब्ती की कार्रवाई भी पूरी की़
वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई जगहों से देशी-विदेशी शराब बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. नवादा थाना पुलिस ने दो वारंटी बहिरों के राजेंद्र पासवान व झोंपड़ पट्टी के कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया़