बिहिया़ :आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया व बनाही स्टेशनों के बीच डाउन ट्रैक पर बुधवार को ट्रेन से कट कर लगभग 30 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी़ मृतक महिला की पहचान नहीं हो पायी है़
बताया जाता है कि डाउन ट्रैक पर शव के पड़े होने के कारण 12356 डाउन यशवंतपुर-पटना एक्सप्रेस बनाही में आधा घंटा तक खड़ी रही़ बाद में रेल ट्रैक से शव को हटाये जाने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया़ रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है़