आरा : नगर निगम की मासिक बैठक महापौर सुनील कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई. मासिक बैठक के दौरान पार्षदों ने पेयजल संकट, वेपर लाइट की खराबी तथा नालों की उड़ाही का मामला सदन में उठाया. हो-हंगामे के बीच मुख्य नगर अभियंता केपी सिंह ने पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द-से-जल्द इन समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर लेकर ठीक किया जायेगा. वहीं एक जून से 15 जून के अंदर सभी नालों की उड़ाही कराने का आश्वासन दिया गया.
बैठक में पार्षदों ने एक सप्ताह पूर्व सूचना देने के सवाल पर महापौर से जवाब मांगा. जिस पर महापौर ने एक सप्ताह पूर्व सूचना देने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही कई बिंदुओ पर चर्चा की गयी. इस मौके पर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, विद्यावती देवी, गोपाल प्रसाद, लल्लु कुमार, शशि सक्सेना, अमरेंद्र कुमार सहित सभी पार्षद उपस्थित थे.