20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आये दिन हो रहे अपराध

जंगलराज को मंगलराज कह कर जनता को मूर्ख बना रहे हैं मुख्यमंत्री : सांसद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के काफिले पर किया जा रहा हमला आरा : जबसे बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनी है, तब से यहां पानी से सस्ता खून हो गया है. आये दिन नेताओं-कार्यकर्ताओं, पत्रकार, व्यवसायी हत्याएं, लूट, रंगदारी, छेड़खानी […]

जंगलराज को मंगलराज कह कर जनता को मूर्ख बना रहे हैं मुख्यमंत्री : सांसद

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के काफिले पर किया जा रहा हमला
आरा : जबसे बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनी है, तब से यहां पानी से सस्ता खून हो गया है. आये दिन नेताओं-कार्यकर्ताओं, पत्रकार, व्यवसायी हत्याएं, लूट, रंगदारी, छेड़खानी की घटनाएं आम बात हो गयी. बावजूद मुख्यमंत्री इसे जंगलराज नहीं, बल्कि मंगलराज कह कर करोड़ों जनता को मूर्ख बना रहे हैं. उक्त बातें औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहीं. वे शनिवार को डॉ कुमार जितेंद्र के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व उनके आरा आगमन पर डॉ कुमार जितेंद्र और भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से 2005 तक राज्य में जंगलराज था लेकिन जब 2005 में भाजपा-जदयू की सरकार बनी थी, तो राज्य के सारे अपराधी भूमिगत हो गये थे. आज जदयू, राजद और कांग्रेस महागंठबंधन की सरकार बनने के पूर्व से ही अंदेशा व्यक्त की जा रही थी कि राज्य में एक बार फिर जंगलराज-2 आनेवाला है और यह बात सच भी साबित हो गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के काफिले पर हमला किया जा रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि महागठबंधन के तीनों दलों के नेताओं के इशारे पर सरकार चल रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. वे अपनी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे हैं. वे यह नहीं देख रहे है कि प्रधानमंत्री ने मात्र दो साल में ही देश के विकास की एक नयी लकीर खींच कर रख दी है. गरीबों के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन, कौशल विकास योजना, किसान फसल बीमा योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना लागू किया. आज उन्होंने पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा दिया है. पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, डॉ हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, सूर्यनाथ सिंह, कौशल विद्यार्थी, महेश पासवान, नवीन प्रकाश, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुशील मिश्रा, सुनील सिंह, प्रह्लाद राय, धर्मेंद्र सिंह, डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, संजय सिंह, रोहित श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel