पीरो : गलत शपथ पत्र देकर फर्जी तरीके से इंदिरा आवास की राशि प्राप्त करने तथा पहली किस्त प्राप्त करने के बावजूद राशि के विरुद्ध मकान का निर्माण नहीं कराने के अलग-अलग मामलों में पीरो बीडीओ मनोरंजन पांडेय ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग की स्टेट मॉनीटरिंग टीम ने जांच में इन मामलों का खुलासा करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
जांच कमेटी के निर्देश के आलोक में ही दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहला मामला प्रखंड के तेतरडीह गांव निवासी स्व चिरंजन राम की पत्नी अंजोरिया कुंवर के खिलाफ दर्ज कराया गया है. बीडीओ के अनुसार अंजोरिया कुंवर ने गलत शपथपत्र देकर इंदिरा आवास की राशि प्राप्त कर ली है, जबकि उनके पति स्व चितरंजन राम रेलवे में नौकरी करते थे. अंजोरिया कुंवर द्वारा सरकारी राशि प्राप्त करने के बाद किसी प्रकार का निर्माण कार्य भी नहीं कराया गया है. दूसरा मामला भी तेतरडीह गांव के ही लालबाबू राम की पत्नी ज्योति देवी से जुड़ा है.
प्राथमिकी के अनुसार ज्योति देवी ने वर्ष 2011-12 में ही इंदिरा आवास की पहली किस्त के रूप में 45 हजार की राशि प्राप्त की, लेकिन राशि के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं कराया. प्रखंड कार्यालय की ओर से बारबार रिमांइडर भेजे जाने के बाद भी ज्योति देवी ने न तो प्राप्त राशि के अनुरूप अपने मकान का निर्माण कराया और न ही राशि जमा की.