27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद अखिलेश पंचतत्व में विलीन, गांव में शोक

दुखद. शवयात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, िजला प्रशासन के अिधकािरयों व सेना के जवानों ने दी अंितम सलामी शाहपुर : शहीद अखिलेश का शव पंचतत्व में विलीन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बक्सर के पवित्र गंगा घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर पर प्रशासन के आलाधिकारियों एसडीएम […]

दुखद. शवयात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, िजला प्रशासन के अिधकािरयों व सेना के जवानों ने दी अंितम सलामी

शाहपुर : शहीद अखिलेश का शव पंचतत्व में विलीन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बक्सर के पवित्र गंगा घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर पर प्रशासन के आलाधिकारियों एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद, एसडीपीओ जेपी करन, सीओ मनोज कुमार ने फूल-माला चढ़ाया. वहीं, सेना के जवान ने शहीद धुन बजाया तथा अंतिम सलामी दी. इस बीच शहीद के घर व आसपास से अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोगों की आंखें आंखें नम थी.
शवयात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. घरवालों ने अपने रीति-रिवाजों के अनुसार शव का अंतिम संस्कार बक्सर के चरित्रवन स्थित पवित्र गंगा नदी घाट पर किया. उधर गांव में भी शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
पटना से मंगलवार को शव पहुंचते ही गांव में उमड़ी भीड़, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, गांववाले भी गमगीन
शहीद को सलामी देते पुलिस के जवान व कनौली पहुंचा शहीद का शव.
सेना के जवान ने शहीद धुन बजायी और दी अंतिम सलामी
बक्सर के चरित्रवन स्थित गंगा नदी के घाट पर हुआ अंितम संस्कार
नम आंखों से शहीद को गांव वालों ने दी अंतिम िवदाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें