36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर प्रखंड में कल डाले जायेंगे वोट

आरा : जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के अंतिम और नौवें चरण को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. जगदीशपुर प्रखंड में 26 मई को वोट डाले जायेंगे. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गयी है. चुनाव के दौरान शरारती एवं उपद्रवी […]

आरा : जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के अंतिम और नौवें चरण को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. जगदीशपुर प्रखंड में 26 मई को वोट डाले जायेंगे. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गयी है. चुनाव के दौरान शरारती एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को जिम्मेवारी दे दी गयी.

इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को हिदायत दी है कि आप इस अंतिम चुनाव में अपनी पूरी क्षमता और उत्तम अनुभव का प्रयोग कर इसे सफलता पूर्वक संपन्न कराएं. उन्होंने जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी, क्यूआरटी टीम, वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश
दिया है कि पिछले चुनाव की तरह एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर हिंसारहित चुनाव संपन्न कराएं. वहीं, पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं पिछले चुनावों के अनुभव के बल पर चुनाव को सफल बनाएं.
मतों की गिनती के लिए फुल प्रुफ तैयारी : जिला प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर फुल प्रुफ तैयारी की गयी है़ प्रखंडवार मतगणना स्थल और टेबुल वार सूची जारी कर दी गयी है़ मतगणना को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है़ मतगणना के दौरान पदाधिकारी बिजली की मुकम्मल व्यवस्था रखेंगे़
इन अधिकारियों पर होगी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी : क्यूआरटी टीम के रूप में जगदीशपुर प्रखंड के शिवपुर, उतरदाहा, हेतमपुर, चकवां, दावां, उतरवारी जंगल महाल पंचायत की कमान आशुतोष कुमार वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा मो. साजिद, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के हाथों में होगी. इसी प्रकार बिचला जंगल महाल, ककिला, सिअरूआ, परसिया, पश्चिमी आयर, दलीपपुर का नेतृत्व सुमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पीरो तथा जय प्रकाश राय, पुलिस पदाधिकारी, एसडीओ नवदीप शुक्ला, एसडीपीओ संजय कुमार को क्यूआरटी टीम की जिम्मेवारी दी गयी.
बनाये गये नियंत्रण कक्ष : चुनाव संबंधी किसी भी सूचना को त्वरित गति से पहुंचाने और उसके निष्पादन को लेकर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं, जहां फोन कर चुनाव संबंधी शिकायतें की जा सकती हैं. इन नंबरों पर करें शिकायत : जिला स्तर के लिए : 06182-248701, 248702, अनुमंडल स्तर के लिए : 9473191236, 7654160271 तथा प्रखंड स्तर के लिए : 9431818017, 9934754744 है.
इन मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग : मध्य विद्यालय दुलौर, बरदपरवा मतदान केंद्र संख्या 124 पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं, मसाढ़ टोला मध्य विद्यालय केंद्र संख्या 115 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
जिप के तीन पदों के लिए 34 व मुखिया के 20 पदों के लिए 310 प्रत्याशी मैदान में : अंतिम चरण के चुनाव में जिप के तीन पदों के लिए 34 प्रत्याशी तथा मुखिया के 20 पदों के लिए 310 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं पंसस के 28 पदों के लिए 223 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं.
शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी
भयमुक्त एवं सद्भाव के माहौल में चुनाव संपन्न कराने को प्रशासन ने कसी कमर
जोनल, सुपर जोनल एवं क्यूआरटी टीम को दी गयी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी
भयमुक्त एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करें मतदाता : डीएम
मतगणना स्थल एक नजर में
आरा प्रखंड हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय
कोइलवर प्रखंड भगवान साह तारा मणी विद्यालय, कोइलवर
उदवंतनगर प्रखंड प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन
सहार प्रखंड प्लस-टू उच्च विद्यालय, सहार
संदेश प्रखंड दुग्ध उत्पादन केंद्र, संदेश
अगिआंव प्रखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम, अगिआंव
गड़हनी प्रखंड रामदहीन मिश्र उच्च विद्यालय प्लट-टू भवन, गड़हनी
बड़हरा प्रखंड राजकीय कन्या प्लट विद्यालय, आरा
पीरो प्रखंड उच्च विद्यालय, पीरो
चरपोखरी प्रखंड बिहार राज्य खाद्य निगम भंडार, चरपोखरी
तरारी प्रखंड ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय, बचरी पीरो
जगदीशपुर प्रखंड स्वारथ साहु उच्च विद्यालय, जगदीशपुर
बिहिया प्रखंड प्रायोगिक मध्य विद्यालय, बिहिया
शाहपुर प्रखंड हरिनारायण उच्च विद्यालय, शाहपुर
नहीं दिखता योजनाओं का प्रभाव : सुदामा
सहार : सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वित नहीं होने के कारण तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों को लुभाने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है, लेकिन उसका प्रभाव आम जनजीवन में देखने को नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि गरीबों के
बच्चे को शिक्षा के अधिकार के तहत शिक्षा प्रदान करने के लिए हर गांव में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया है, जो कागज पर ही खुलते और बंद होते हैं. उन्होंने बरूही, राज देवनगर, पेरहाप मुसहर टोली, एकवारी मुसहर टोली सहित अन्य मुसहर टोली में जाकर आगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया,
जो बंद पाया गया. विधायक ने कहा कि सरकार की लापरवाही से गरीब परिवार शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं, जिससे समाज में बाल मजदूरी की प्रथा बढ़ती जा रही है. उन्होंने सरकार से मुसहर समुदाय के विकास के लिए विशेष पैकेज देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें